भारतीय सेना में जाने का शानदार मौका 191 पदों पर निकली भर्ती। बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी। आवेदन 6 अप्रैल 2022 तक करें ऑनलाइन आवेदन
Indian Army Recruitment 2022 : भारतीय थल सेना में जाने की इक्षा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक जरूरी अपडेट है। भारतीय सेना द्वारा पुरूष उम्मीदवारों के लिए 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और महिला उम्मीदवारों के लिए 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) एंट्री के लिए विज्ञापन हाल ही 8 मार्च को जारी किया है।
Indian Army Vacancy Post Details
भारतीय सेना ने एसएससी (टेक) के जरिये महिला एवम पुरुष उम्मीदवारों के लिए 191 पदों की रिक्तियां निकाली है।
For SSCM (T) – 59 & SSCW (T)-30
Category Name | Total |
Men | 175 |
Women | 14 |
Widows of Defence Personnel
Category Name | Total |
SSC(W) Tech | 01 |
SSC(W)(Non Tech)(Non UPSC) | 01 |
आवेदन ऑनलाइन मोड़ में जमा लिया जा रहा जिनका चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
Important Dates
Indian Army Recruitment 2022 last date : रिक्तियों सम्बंधी यह विज्ञापन 8 मार्च को ही दे दिया गया था और उसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2022 है।
Staring Date to Apply Online | 08-03-2022 |
Last Date to Apply Online | 06-04-2022 |
क्या है खास इस भर्ती में ?
इंडियन आर्मी एसएससी (टेक) भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रॉसेस किया जाएगा। इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग डिग्री के मार्क्स के आधार पर की जाएगी। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए ?
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त मानक विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान सम्बंधित स्ट्रीम से इंजीनियरिंग की उतीर्ण डिग्री होनी चाहिए।
अगर उम्मीदवार अंतिम वर्ष /सेमेस्टर में है तो चयनित होने पर 1 अक्टूबर 2022 तक डिगी सबमिट करनी होगी।
म्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2022 तक 20-27 के बीच होनी चाहिए।
इंडियन आर्मी का फॉर्म कैसे भरें?
ऐसे करें फॉर्म अप्लाई : आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
- होम-पेज पर, “ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन” (Officer Entry Apply/Login) पर जाएं और “पंजीकरण” (Registration) पर क्लिक करें.
- डिटेल्स प्रदान करके पोर्टल पर रजिस्टर करें और फिर डैशबोर्ड के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” (Apply Online) पर क्लिक करें.
- SSC Technical Course के सामने दिखाई देने वाले “लागू करें” पर क्लिक करें
- SSC Technical Course एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- भविष्य में उपयोग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें..
इसे भी जाने :-
- REET 2022: 62000 शिक्षकों की भर्ती के लिए BSER जल्द शुरू करेगा प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखें
- AFCAT 1 Result Declared 2022: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट स्टेज 1 रिजल्ट जारी, यहां जानें चेक करने का तरीका
Important Links
Detailed Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
PMFBY Homepage | Click Here |