Ind vs Zim 3rd ODI Highlights: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे ODI मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया है। इस प्रकार कप्तान लोकेश राहुल भी अपनी कप्तानी ने भारत को पहली सीरीज जिताने में कामयाब हो चुके है। पहले दोनों वनडे मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को इस मैच में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत हासिल की ।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरा मैच खेलने उतरी जिम्बाब्वे टीम के सामने क्लीन स्वीप होने से बचने की बड़ी चुनौती थी इसलिए आखिरी मैच में दोनों ही टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली इस बार भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 289 रन बनाए। जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 290 रन बनाने थे लेकिन ऐसा करने में टीम कामयाब नहीं हो पाई ।
शुभमन गिल ने बनाए शानदार 130 रन
Ind vs Zim 3rd ODI Highlights – पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तीसरे मैच में भी राहुल पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। उसके बाद में पहले मैच के हीरो रहे शुभमन गिल बैटिंग करने आये और उन्होंने अपनी फॉर्म दिखाते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया। गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 134.02 की स्ट्राइक रेट से 97 गेंदों में 130 रन बना डाले अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 1 सिक्स लगाया ।
जिसकी बदोलत भारत 289 रन बनाने में सफल हुआ वेस्टइंडीज दौरे से ही लगातार रन बना रहे शुभमन गिल को पलयेर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। इतना ही नहीं ईशान किशन ने भी गिल का बखूबी साथ निभाया। किशन ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। जिसमें उन्होंने 61 गेंदों में 6 चौको की मदद से 50 रनों के पारी खेली ।
सिकंदर रजा का शतक गया बेकार
290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए यह कार्य आसान बिल्कुल नहीं था। क्योंकि टीम पिछले दो मुकाबले हारकर आ रही थी। ऐसे में तीसरा मैच जिम्बाब्वे को किसी भी हालत में जीतना था और मुश्किल लग रहे लक्ष्य का पीछा करने सिकंदर रजा अकेले ही चल पड़े। क्योंकि टीम का कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पा रहा था ।
सिकंदर रजा भले ही टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबके दिल जीत लिए। पिछले कुछ मैचों से अच्छी बैटिंग कर रहे रजा ने इस मैच में भी शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 95 गेंदों में 115 रन बनाए। जब तक वो क्रीज पर थे ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे आराम से यह मैच अपने नाम करेगी। लेकिन अंत में 49वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रजा आउट हो गये ।