Ind vs Zim 3rd ODI Preview: इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच चल रही तीन मैचों की ODI सीरीज ने भारत पहले ही 2-0 की बढ़त बनाए हुए है। इस एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मुकाबला आज दोपहर 12:45 से खेला जाने वाला है। जिसमें भारत की निगाहें जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने पर होगी, जिस तरह से भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे है, उससे यह लग रहा है कि यह काम टीम इंडिया के लिए ज्यादा कठिन नहीं होगा ।
टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है। तीसरे मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम हरारे में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भी जिम्बाब्वे को हराना चाहेगी। जिस तरह पहले मैचों में जिम्बाब्वे ने प्रदर्शन किया है। उसे देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि जिम्बाब्वे की टीम वापसी कर सकती है ।
Ind vs Zim 3rd ODI :केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका
अपनी चोट और कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण केएल राहुल को काफी समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की कमान भी संभाली। उनकी कप्तानी की चलते भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है जो kl rahul और टीम के लिए बहुत बड़ी बात है। क्योंकि राहुल ने अपनी कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया कोई कोई सीरीज जिताई है ।
राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मिल सकता है मौका
Ind vs Zim 3rd ODI Preview- भारत के बल्लेबाज व गेंदबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे है। इसी के चलते पहले दो वनडे मुकाबलों में भारत ने एकतरफा जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाये हुए है। इसलिए तीसरे मैच में टीम पर इतना प्रेशर नहीं होगा। जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका दिया जा सकता है। कप्तान लोकेश राहुल में भी अब तक युवा खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह पक्की करने का अवसर दिया है ।
Ind vs Zim 3rd ODI प्लेयर्स की लिस्ट
India- KL Rahul (C), Shikhar Dhawan (VC), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Ishan Kishan (wk), Sanju Samson (wk), Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Avesh Khan, Prashant Krishna , Mohammad Siraj, Deepak Chahar, Shahbaz Ahmed.
Zimbabwe- Regis Chakabawa (C), Ryan Burle, Tanaka Chiwanga, Bradley Evans, Luke Jongwe, Innocent Kaya, Takudzwanashe Caetano, Clive Madande, Wesley Madhevere, Tadiwanshe Marumani, John Massara, Tony Munyonga, Richard Ngarawa, Victor Nyawchi, Milton Tsibano.