IND vs NZ 2nd T20 : न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला जारी है। पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है। अगर भारत को ये श्रृंखला जितनी है तो बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। दूसरा टी 20 मुकाबला आज श्याम 7 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।
IND VS NZ 2ND T20 LIVE : इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार तथा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव रिपोर्ट आप हमारे इस ब्लॉग में भी पढ़ सकते हैं।
क्या भारत यह मैच जीत सकता है ?
अगर भारतीय टीम को यह मैच जीतना है तो सलामी बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके बिना जीत दर्ज करना मुश्किल है। भारत के टॉप 3 में से काम से काम 2 को अच्छे रन बनाने होंगे ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल सके और आने बल्लेबाज टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा सके। यहाँ भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने से गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 170-180 रन बनाना चाहेगी।
इस टी 20 श्रंखला में सीनियर भारतीय खिलाडी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। इसके चलते युवा खिलाडियों को मौका दिया जा रहा है। पहले मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी तथा डेथ ओवर्स की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। अंतिम ओवर में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 27 रन खर्च किये थे। जिसके चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले की अंतिम ग्यारह क्या रह सकती है ?
पहले मुकाबले की बात की जाए तो टॉप तीन बल्लेबाजों ने कुल 11 रन बनाये थे। जिसके चलते टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। शुभमन गिल टी 20 में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जितना की एकदिवसीय मैचों में कर रहे थे। इसके चलते उम्मीद ये की जा सकती है की दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की जगह बेंच पर बैठे पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा और कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही।
भारत की संभावित ग्यारह इस प्रकार हो सकती है :-
ईशान किशन ( विकेटकीपर ), शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सूंदर, दीपक हूडा, शिवम् मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ब्लेयर टिकनेर के आलावा सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी क्रम में भी सभी कीवी बल्लेबाजों ने योगदान दिया था और 176 रन बनाये। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है। कीवी टीम उसी टीम से उतरने का प्रयास करेगी।
न्यूजीलैंड की संभावित ग्यारह :–
फिन एलन, डेवन कॉनवे, चैपमैन, ग्लेंन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मिचेल ब्रेसवेल, जैकब डफ्फी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनेर ( कप्तान), लौकी फेर्गुसन, ब्लेयर टिकनेर