तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम निराशाजनक रहा है। भारत ने सिर्फ 109 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। उसके अलावा शुभमन गिल ने 21, रोहित शर्मा 12, पुजारा 1, जडेजा 4, श्रीकर भरत 17 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमान ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।
IND VS AUS 3rd TEST LUNCH DAY 1: लंच तक भारत ने 7 विकेट के नुक्सान पर 84 रन ही बना पाई। आश्विन और अक्सर पटेल नाबाद खेल रहे हैं।
IND VS AUS 3rd Test: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर श्रंखला का तीसरा मुकाबला चल रहा है। भारत इ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन ये फैसला होता हुआ दिख रहा है। भारत ने अब तक 7 विकेट गँवा दिए है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ने 3 कुहनेमान ने 3 तथा तोड़ मर्फी ने 1 विकेट चटकाया है।
IND VS AUS 3rd Test Playing Eleven : भारत ने आज के एल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी के स्थानपर उमेश यादव खेल रहे हैं। वही पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस पारिवारिक कारणों से ये मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. कम्मिंस की जगह मिचेल स्टार्स खेल रहे हैं.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन
IND VS AUS 3rd TEST SCORE
IND VS AUS 3rd TEST LIVE: इस मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार टेस्ट मैचों की की श्रंखला है। आज इसका तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है। एक बाद एक मैच और खेला जायेगा। भारत ने पहले 2 मैच जीतकर अजेय बढ़त ले रखी है।