WhatsApp Trick in hindi: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। इसका यूज़ हम आपस में बात करने, फोटो और विडियो शेयर करने में करते है। इसके अलावा Whatsapp में समय समय पर अनेक फीचर आते रहते है। कई बार हमें किसी को जरूरी मैसेज करना होता है और वो नंबर हमारे फोन में सेव नहीं होता है। ऐसे में हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे ।
Contents
लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है कि WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें?
सेल्फ चैट विंडो से WhatsApp मैसेज भेजें
- सबसे पहले व्हाट्सऐप एप ओपन करें। अब सर्च आइकन पर टैप करें ।
- कॉन्टेक्ट में या सर्च बॉक्स में ‘Message to yourself’ चैट ऑप्शन सर्च करें, “You” टाइप करें ।
- अपनी ‘सेल्फ चैट’ विंडो में सेव न किया गया फोन नंबर लिखें और भेजें ।
- मैसेज भेजे जाने के बाद नंबर नीले रंग में दिखाई देगा ।
- अब नंबर पर टैप करें और “Chat with” ऑप्शन चुनें ।
- इसके बाद उस नंबर वाली चैट विंडो खुल जाएगी ।
ग्रुप चैट से WhatsApp मैसेज भेजें
- व्हाट्सऐप ग्रुप चैट खोलें जिसमें आप जिस व्यक्ति को टेक्स्ट करना चाहते हैं वह भी मेंबर है ।
- स्क्रॉल करें और उस नंबर को खोलने के लिए टैप करें जिसे आप टेक्स्ट करना चाहते हैं ।
- पॉप अप विंडो में, “मैसेज” ऑप्शन पर टैप करें ।
- अब उस व्यक्ति के साथ चैट विंडो खुल जाएगी ।
WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें?
- अपने फोन में वेब ब्राउजर खोलें ।
- टाइप करें और लिंक “http://wa.me/91xxxxxxxxxxx” डालें ।
- आपको व्हाट्सऐप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा ।
- उस नंबर के साथ चैट विंडो खोलने के लिए “Continue Chat” पर क्लिक करें ।
iPhone में बिना नंबर सेव किए WhatsApp मैसेज कैसे भेजें?
- अपने iPhone पर Apple शॉर्टकट एप खोलें ।
- “शॉर्टकट जोड़ें” बटन पर टैप करें ।
- व्हाट्सऐप को नॉन-कॉन्टैक्ट शॉर्टकट में इंस्टॉल करें ।
- सेटअप के बाद, इसे चलाने के लिए उस पर टैप करें ।
- इसके बाद एक पॉप-अप “Choose recipient” दिखाई देगा ।
- “Choose recipient” में कंट्री कोड के साथ नंबर टाइप करें ।
- अब व्हाट्सऐप चैट खुल जाएगी और आप उस व्यक्ति को मैसेज कर पाएंगे ।
यह भी पढ़ें : WhatsApp New Status features: अब Voice Status लगाना भी हुआ आसान
Join Our WhatsApp Group
Join Now