गर्मी में पौधों को सूखने से कैसे बचाएं: इस साल में गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में स्वास्थ्य को तरोताजा रखने और सुबह – शाम को घुमने के लिए गार्डन ही बहुत अच्छी जगह होती है। लेकिन इस समय में ज्यादा गर्मी होने के कारण सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि पौधों की सही से देखभाल न होने के कारण ये सूखने लगते है। आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले है, जिससे गर्मी के दिनों में पौधों को सूखने से बचाया जा सकता है ।
गर्मी के दिनों में पौधों को सूखने से कैसे बचाएं?
नीचे बताए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पेड़ पौधों को सूखने से बचा सकते है और अपने गार्डन को हरा-भरा रख सकते है ।
जरूरत के अनुसार और सही समय पर पानी डालें
आपको यह तो पता होगा कि ठंड के दिनों में पेड़ पौधों में किसी भी समय पानी डाला जा सकता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में ऐसा नहीं होता है। अगर आप ऐसा करते है तो यह पौधे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। गर्मी के दिनों में पेड़-पौधों में पानी डालने के उचित समय सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद होता है, क्योंकि उस समय जमीं का तापमान कम होता है ।
इसके अलावा ज्यादा पानी डालना भी पौधों के लिए ठीक नहीं होता है, क्योंकि गर्मी और धूप के संपर्क में आने से पौधों पर वाष्पोत्सर्जन होने लगता है और पत्तियां मुरझाने लगती हैं। साथ ही ज्यादा पानी से नमी के कारण बैक्टीरिया भी विकसित हो सकते हैं ।
मिट्टी की ठीक तरह से पलवार करें
गार्डन के पौधों की समय समय पर पलवार यानि मल्चिंग करना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि मल्चिंग ना करने से सूर्य का प्रकाश पौधे की जड़ों तक नहीं पहुँचता है और बार-बार पानी डालने से मिट्टी में कठोरता की एक परत बन जाती है। इसलिए पौधों को बचाए रखने के लिए यह प्रक्रिया भी बहुत जरूरी है ।
पौधों को छांव देकर
यह तो हम सबको पता रहता है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण गार्डन के पौधे सूर्य की तेज रौशनी को झेल नहीं पाते है। इसलिए बगीचे में कोई जालीदार पर्दा और शेड लगाना बहुत जरूरी होता है जिससे पौधे गर्मी में झुलसने से बच जाते हैं ।
इसके अलावा आपको ज्यादा उर्वरक खाद का प्रयोग भी नहीं करना है, वैसे तो फर्टिलाइजर (उर्वरक) पौधे को कीड़ों से बचाने में मदद करते हैं, लेकिन गर्मी में दिनों में इसके ज्यादा प्रयोग से बचना चाहिए ।