Spam calls block in jio, airtel and vi: हमारे पास हमेशा किसी न किसी प्रकार से Spam Calls आते रहते है जिससे हर कोई निजात पाना चाहता है। अगर आप भी कोई ऐसी ट्रिक खोज रहें है तो आइए आज आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप Reliance Jio, Airtel या फिर Vi यूजर हैं तो हमारी आज की खबर आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। इसमें हम आपको jio, airtel और Vi में Spam calls को block करने के बारे में बताने वाले है ।
Jio यूजर्स DND सर्विस कैसे एक्टिवेट करें?
अगर आप लोग भी Reliance Jio के यूजर हैं और आप भी अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले स्पैम या फिर मार्केटिंग कॉल्स से परेशान हो गए हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे My Jio ऐप के जरिए DND सर्विस को एक्टिव कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में MyJio App नहीं है तो उसे डाउनलोड करना होगा।
- ऐप को ओपन करने के बाद आपको ऐप की सेटिंग्स में जाकर आपको सर्विस सेंटिग में जाकर Do Not Disturb ऑप्शन पर टैप करना है।
- डू नोट डिस्टर्ब सर्विस पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को उन कैटेगरी को चुनना होगा जिनके मैसेज और कॉल्स को आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
Airtel में DND सर्विस कैसे एक्टिवेट करें?
क्या आप लोग एयरटेल यूजर हैं और आप भी इन अनचाही कॉल्स के कारण परेशान रहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आप लोगों को एयरेटल की आधिकारिक साइट airtel.in/airtel-dnd पर जाना होगा।
- इसके बाद आप लोगों को अपना एयरटेल नंबर डालना होगा।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको आपके नंबर पर ओटीपी मिलेगा, ओटीपी को स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में डालें।
- ओटीपी डालने के बाद आपको उन कैटेगरी को चुनना होगा जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
Vi में DND सर्विस कैसे एक्टिवेट करें?
अगर आप लोग Vodafone Idea यूजर हैं और आप भी अपने मोबाइल नंबर पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको vodafone.in/dnd पर जाना होगा।
- इसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल आईडी डालनी होगी।
- इन सभी चीजों को डालने के बाद आपको उन कैटेगरी को चुनना होगा जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : Airtel ने बंगाल के 16 शहरों में शुरू की अपनी 5जी सर्विस, यहाँ देखें पूरी डिटेल