Hitachi AC: मार्च का महिना शुरू होने के साथ ही गर्मी भी धीरे – धीरे बढ़ने लगी है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने घर में ठंडक बनाए रखने के लिए AC (Air conditioner) की तलाश करता है। आपको बता दें कि Hitachi ने AirHome series की AC को लॉन्च किया है, जिसमें बहुत ही प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले है। चलिए आपको Hitachi की नई AC की कीमत को खूबियों के बारे में बताते है ।
Hitachi AirHome series AC
हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने इंडियन मार्केट में एयर कंडीशनर्स की आकर्षक एयरहोम सीरीज लॉन्च की है। जिसे कंपनी ने RAC कैटेगरी में अपने मार्केट शेयर को नई ऊंचाई पर पहुँचाने के मकसद से लॉन्च किया है। इस air Home series में ऐसे मॉडल भी शामिल हैं जो, विश्वस्तर पर लॉन्च किए गए हैं। साथ ही इन्हें इनकी ग्लोबल डिजाइन के चलते अवार्ड भी मिला है ।
AirHome series AC की परफॉरमेंस और खासियत
इस एयर कंडीशनर का लुक बहुत ही शानदार मिलने वाला है। कंपनी ने एयरहोम सीरीज के इन एयर कंडिशनिंग को ड्यूल पैनल लुक, ड्यूल सरफेस फिनिश, ड्यूल प्लेटिनम और ड्यूल गोल्ड कलर टोन, लम्बे चलने वाले स्टार व्हाईट यूवी पेंट कलर, कर्व डिजाइन और आइकोनिक वेव डिजाइन के साथ लॉन्च किया है ।
नया Hitachi AC फ्रॉस्ट वॉश टेक्नोलॉजी से लैस है। जो आपके घर से धूल, वायरस, बैक्टीरिया को दूर रखने में मदद करेगा। इतना ही नहीं यह आपके 15 प्रतिशत पावर की बचत करेगा। इस एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एसी की खासियत यह है कि, यह जरुरत के हिसाब से कम्प्रेसर के प्रति मिनट रोटेशन को स्टैण्डर्ड-रेटेड RPM से खुद ही बढ़ा देता है। यह मात्र 24 मीटर में स्ट्रोंग एयरफ्लो से पूरे कमरे में कूलिंग देता है ।
आपको AC लिए तीन कलर्स ऑप्शन कूल ब्लू, कम्फर्ट ग्रीन और वार्म रेड मिल जाएंगे। इसके अलावा आप हिताची एयर क्लाउड होम के माध्यम से अपने स्मार्टफोन के ऐप, डिजिटल डिवाइस या वॉइस असिस्टेंट से भी इन एयर कंडीशनर को मॉनिटर कर सकते हैं ।