REET Normalisation 2022 Latest News : रीट लेवल-2 पात्रता परीक्षा-2022 में बिना नॉर्मलाइजेशन किये परिणाम जारी करने की तैयारी करने से जुड़े प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस इन्द्रजीत सिंह की बेंच ने कल सोमवार 19 सितंबर को राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर, रीट लेवल-2 कॉर्डीनेटर सहित अन्य को नोटिस जारी कर 28 सितंबर तक जवाब-तलब किया है।
गौरतलब है की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) 23 और 24 जुलाई को आयोजित करवाई गई थी। इस संबंध में कठूमर अलवर निवासी मनीषा कुमारी ने हाईकोर्ट में रीट 2022 का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के साथ जारी करने को लेकर एक याचिका दायर की है।
Read Also : REET Result 2022 Level 2 इस दिन जारी होगा रीट का रिजल्ट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट..
एडवोकेट कोमल गिरी गोस्वामी ने हाईकोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता ने रीट लेवल 2 पात्रता परीक्षा- 2022 में भाग लिया है। उपरोक्त परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। जिसमें परीक्षार्थियों को अलग-अलग प्रश्न पत्र दिये गये थे। प्रश्नों का वेटेज भी अलग- अलग था। अधिवक्ता कोमल गिरी गोस्वामी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने अभी तक नॉर्मलाईजेशन करने की अधिसूचना ही जारी नहीं की हैं और परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी करने की बात कह रहे हैं।
जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उपरोक्त भर्ती के विज्ञापन में नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाने की भी जानकारी दी थी। बोर्ड जल्दबाजी में परिणाम जारी कर परीक्षार्थियों के साथ न्याय नहीं कर रहा हैं। याचिका में हाईकोर्ट से बिना नॉर्मलाईजेशन किये परिणाम जारी करने पर रोक लगाने की मांग की गई हैं।
Read Also : रीट 2022 में होगा नॉर्मलाइजेशन, इन अभ्यर्थियों के बढ़ेंगे नंबर, पूरी खबर पढ़े