जयपुर 18 मार्च : उत्तर भारत में मौसम ने एकाएक करवट बदली और कई राज्यों में तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि और वर्षा ने गेहूं, सरसों और चने की फसलों को भारी नुक़सान पहुँचाया। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है । पहले जहां बढ़ते तापमान की वजह से गेहूं की नुकसान हुआ और अब वर्षा और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसल को बिछा दिया।
इन इलाकों में हुई आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि
- जयपुर, अजमेर, डबाेक,फलाैदी, बीकानेर, राजसमंद, श्रीगंगानगर और बीकानेर में आंधी-बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि ।
- जयपुर के शाहपुरा में 44, पावटा 22, जैसलमेर के फतेहगढ़ में 24 मिमी तक बरसात हुई।
- आंधी-बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी।
- मौसम विभाग का कहना है यह हाल 22 मार्च तक बने रहने के आसार हैं।
राजस्थान में मौसम विभाग ने आज इन इलाकाें में जारी किया अलर्ट
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से परिसंचरण तंत्र बना है। इससे मेघगर्जन, तेज हवाएं व ओलावृष्टि हुई है।
इसलिए बदला माैसम: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। मध्यम से तीव्र दर्जे की मेघगर्जन, तेज हवाएं व ओलावृष्टि हुई है।
किसान फसल खराबे की दे सूचना
किसानों को बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराबे की बीमा क्लेम के लिए से 72 घंटे में बीमा कंपनी या कृषि अधिकारी को सूचना देना जरुरी है। ऐसा करके किसान खराब हुई फसल का बीमा क्लेम प्राप्त कर सकते हैं।