भारत सरकार ने अब नए निर्देश जारी किए है जिसमें सभी स्मार्टफोन में FM Radio होना अनिवार्य कर दिया गया है। पिछले कुछ सालों से मोबाइल फोन्स में एफएम रेडियो की एप्लीकेशन मिलना बहुत कम हो गया था, या फिर यह कहें कि यह फीचर सिर्फ बजट स्मार्टफोन में फिय जाता था। लेकिन अब इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA), और मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAIT) को निर्देश जारी किया है कि अब से भारत में मिलने वाले सभी स्मार्टफोन में FM Radio मिलेगा ।
पिछले कुछ सालों में घटा FM Radio वाले स्मार्टफोन का आंकड़ा
सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय ने कहा है, ‘यह जानने में आया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान FM रेडियो की सुविधा वाले मोबाइल फोन मे भारी कमी आई है, जिससे न केवल एफएम रेडियो सेवाएं प्राप्त करने की क्षमता बल्कि आपात स्थिति और आपदाओं के दौरान सही समय पर आवश्यक जानकारी प्रसारित करने की सरकार की क्षमता भी इससे प्रभावित हुई है।’
एडवाइजरी में ‘इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन’ (ITU) द्वारा भी स्मार्टफोन में रेडियो को शामिल करने की वकालत की गई है। उनका कहना है कि आपातकाल और आपदा के समय रेडियो प्रसारण प्रारंभिक चेतावनी देने और जीवन बचाने के लिए लोगों को सतर्क व जागरूक करने का सबसे शक्तिशाली और प्रभावी तरीका है ।
सभी स्मार्टफोन में मिलेगा FM Radio का फीचर
रेडियो, कम्युनिकेशन के लिए सबसे पुराने और सबसे प्रभावी साधनों में से माना जाता है। किसी भी प्राकृतिक आपदा या आपातकालीन स्थिति में रेडियो के माध्यम से सूचना जारी की जा सकती है, अलर्ट भेजे जा सकते हैं और जन-सामान्य के साथ संपर्क बनाए रखा जा सकता है। इसके अलावा सूचना और मनोरंजन के साधन के रूप में भी रेडियो काफी पॉपुलर है। इसलिए सभी स्मार्टफोन में FM Radio मिलेगा। जिससे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक रेडियो सर्विस पहुंचाना भी है ।