Google Pixel Tablet: गूगल ने पिक्सल फोन के साथ-साथ Pixel Tablet को लांच कर दिया है। इस गूगल टैब को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। टैब मार्केट में 20 जून 2023 से खरीदा जा सकेगा। इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB ROM के साथ Tensor G2 प्रोसेसर मिलने वाला है चलिए Google Pixel टैबलेट की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल में बात करते है ।
Google Pixel टैबलेट की कीमत
गूगल पिक्सेल टैबलेट के 128GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (यानि लगभग 40,878 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप 256GB वेरिएंट 599 डॉलर (यानि लगभग 49,070 रुपये) में आता है ।
The new #PixelTablet features the best of Pixel, Android and Google for a tablet experience that’s helpful in your hand and at home 🧵↓ #GoogleIO pic.twitter.com/YKigi2gzJW
— Google (@Google) May 10, 2023
Google Pixel Tab में मिलने वाले फीचर्स
गूगल टैब में 10.95 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 16:10 आसपेक्ट रेश्यो के साथ-साथ 2560 x 1600 FHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिलता है। साथ ही, यह USI 2.0 Stylus Pen को भी सपोर्ट करता है ।
टैबलेट में सिक्योरिटी के लिए पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए क्वाड स्पीकर सिस्टम मिलेगा। इस टैबलेट का वजन 493 ग्राम है और गूगल असिस्टेंस सपोर्ट के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन्स मिलेंगे।
इसमें Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi6, Bluetooth 5.2 और अल्ट्रावाइड बैंड (UWB) का सपोर्ट मिलेगा। यह टैबलेट Android 13 पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
इसके बैक में 8MP का कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी कैमरा में प्रोट्रेट मोड, वीडियो कॉलिंग जैसा फीचर मिलता है। इसमें 27Wh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C चार्जिंग डॉक मिलता है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह 12 घंटे तक वीडियो कॉलिंग का बैकअप देने वाला है ।