नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए किस्त जारी करने की तारीख़ का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि किसान पिछले लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसे जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का ये इंतजार अब जल्द ही इसी महीने में खत्म होने जा रहा है। भारत सरकार की एक आधिकारिक वेबसाइट pmevents.ncog.gov.in पर 14वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस अपडेट के मुताबिक पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 14 installment 2023) के पैसे 28 जुलाई को जारी किए जायेंगे।
PM Kisan 14th Installment Release Date & Time
आपको बता दें कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 28 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th installment Date) जारी करने जा रहे हैं। इस दिन देश के 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 14वीं किस्त के 2000 रुपये आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले में एक रैली के दौरान पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे , जिसमें पीएम मोदी इस सभा में स्वयं बटन दबाकर डीबीटी के ज़रिए ऑनलाइन किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे जा रहे ।
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2019 में गई थी। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। यह रकम इन किसानों को सालाना 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किस्तें भेजी जा चुकी है। वहीं, अब किसानों को 14वीं किस्त (14th Installment) का बेसब्री से इंतजार है।