FIFA World Cup Qatar 2022: फीफा वर्ल्ड कप का आगाज रविवार 20 नवंबर से हो चूका है। इस बार के फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में किया जा रहा है। दुनियाभर के फ़ुटबाल प्रेमीयों को 22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बेसब्री से इंतज़ार था, फुटबाल प्रेमियों का ये इंतजार आज पूरा हो चुका है । जानकारी के लिए आपको बताते चले की फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक खेला जाएगा।
22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दुनियाभर की 32 टीमें भाग ले रही है। इन टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले जाएंगे। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का उद्घाटन मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच भारतीय समयानुसार आज रात 9.30 बजे से अल बायत स्टेडियम में शुरू हो चुका है। आज से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप को प्रत्येक फ़ुटबाल प्रेमी देखना चाहेगा। ऐसे में यदि आप जानना चाहते है की फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 किस टीवी चैनल पर आएगा ? या फिर इसे हम अपने मोबाइल पर कैसे देखें ? तो इसकी विस्तृत जानकारी यहाँ नीचे प्रदान की जा रही है ।
भारत में FIFA World Cup 2022 का लाइव मैच कैसे देखें?
Fifa World Cup 2022 Live Streaming In India : यदि आप भी FIFA World Cup 2022 के पहले मैच Qatar Vs Ecuador के साथ साथ सभी मैचों का घर बैठे ऑनलाइन आनंद उठाने चाहते है? तो जानकारी के लिए आपको बता दें की इसका सीधा प्रसारण भारत में Sports 18 और Sports 18 HD पर किया जा रहा है। इसके अलावा यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन में इसका आनंद उठाना चाहते है तो जिओ सिनेमा ऐप (JioCinema) पर आप सभी मैचों की Live Streaming का लुप्त उठा सकते हैं । जी हाँ JioCinema ऐप पर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यानि फ्री में देख सकते हैं।
आप चाहे तो JioCinema की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jiocinema.com/ पर जाकर अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी मैच का लाइव प्रसारण हिंदी, इंग्लिश सहित अनेक भारतीय भाषाओं की कमेंट्री के साथ मुफ्त में देख सकते हैं। इसे भी जाने : फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार) : FIFA World Cup 2022 Schedule in Hindi
FAQs.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा?
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव प्रसारण TV चैनल Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 मोबाइल में कैसे देखें ?
मोबाइल में फीफा वर्ल्ड कप 2022 लाइव आप जिओ सिनेमा ऐप (JioCinema) पर सभी मैचों की Live Streaming बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते है।