Farmer Success Story: आज का पढ़ा लिखा युवा एक तरफ जहां बेरोज़गारी की मार झेल रहा है वही कुछ ऐसे अनपढ़ लोग भी है जो खेती-किसानी (Farming) हर साल लाखों रुपये की कमाई कर रहे है। हालांकि वर्तमान में कई बार किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट नहीं मिलने लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन मेहनत और नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर यदि खेती की जाए, तो यही धरती सोना उगलने लगती है। आज हम राजस्थान के एक ऐसे किसान सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से खेती करके बड़े-बड़े बिजनेसमैन (businessman) को लोहा मनवा दिया है। यह किसान खेती से सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बाड़मेर जिला स्थित भीमडा गांव के निवासी जेठाराम कोडेचा के बारे में। जी हाँ मीडिया को दी जानकारी के मुताबिक़ पहले वे पांरपरिक फसलों की खेती करते थे, जिससे उनकों उनकी मेहनत का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था और उनके लिये भी अन्य किसानों की भांति लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता था। लेकिन फिर उन्होंने खेती करने का तरीका बदल दिया और बागवानी (Gardening) शुरू कर दी। वे साल 2016 से अनार की खेती कर रहे हैं। इससे उनकी किस्मत बदल गई। आज उनके खेत में उगाए गए अनार (Pomegranate) की सप्लाई अहमदाबाद, दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई, बेंगलुरु ही नही बंग्लादेश तक की जा रही है। जिससे सालाना वो लाखों रुपये का मुनाफ़ा कमा रहे है।
15 लाख लोन लेकर शुरू की थी अनार खेती
खास बात यह है कि साल 2016 में जेठाराम ने 15 लाख रुपये का कर्ज लेकर स्टार्टअप के तौर पर अनार की खेती (Pomegranate Farming) की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक से अनार की उन्नत किस्म के 4000 हजार पौधे मंगवाए थे। साल 2016 के बाद से जेठाराम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर कामयाबी कामयाबी के नए आयाम स्थापित किए।
इसे भी पढ़े : किसानों से 1 अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद, 4000 क्रय केंद्रों के माध्यम से होगी खरीदी, जल्द करें पंजीकरण
इतनी होती है सालाना की कमाई
जानकारी के लिए आपको बता दे की जेठाराम कोडेचा पढ़े-लिखे नहीं है, बावजूद इसके उन्होंने बड़े- बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़ दिया है। वे अपने खेत में अनार की भगवा और सिंदूरी सरीखी उन्नत किस्मों का उत्पादन कर रहे हैं।
जेठाराम ने 45 बीघा जमीन में अनार की खेती कर रखी है। एक पौधे से 25 किलो अनार का उत्पादन होता है। जेठाराम की माने तो अनार की खेती शुरू करने के एक साल के बाद से कमाई होना शुरू हो गई थी । अनार बेचकर दूसरे साल उन्होंने 7 लाख रुपये की कमाई की थी। इसी तरह तीसरे साल 15 लाख, चौथे साल 25 लाख, 5वें साल अनार से उन्हें 35 लाख रुपये की इनकम हुई। वे कहते हैं कि अभी तक अनार बेचकर वो इन 5 सालों में 80 लाख रुपये से भी अधिक की कमाई कर चुके हैं।