Enigma Ambier N8 Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (E Scooters) की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरफ दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियां मार्केट में अपने एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश करने में लगी हैं, वहीं नए स्टार्ट-अप्स ने सेग्मेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ा रखी है। ऐसे में मध्य प्रदेश की कंपनी Enigma Automobiles ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Ambier N8’ को लॉन्च किया है। जो की एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख से 1.10 लाख रुपये है।
Enigma Ambier N8 के स्पेसिफिकेशंस-प्राइस
Ambier N8 में कंपनी ने 1500-वाट की क्षमता का BLDC मोटर इस्तेमाल किया है। अगर स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर में 63V 60AH की क्षमता की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 से 5 घंटे का समय लगता, फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक चलती है।
साइज की बात करें तो Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 220 किलो है और लोड कैपेसिटी 200 किलोग्राम और 24 लीटर का बूट स्पेस मिलता है । इस ई-स्कूटर का व्हीलबेस 1290 मिमी है।
सस्पेंशन की बात करें तो इस स्कूटर में 130 मिमी का फ्रंट टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंस तथा पीछे की तरफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिये है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Enigma On Connect ऐप दी गई है जो कि यूजर्स को कई फंक्शन एक्सेस करने की सुविधा देती है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर, USB पोर्ट, मोटर वाकिंग असिस्ट, रिवर्स मोड, जियो फेंसिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिये हैं।
Enigma Ambier N8 कलर ऑप्शन के मामले में ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर की बैटरी के लिए कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।
इच्छुक ग्राहक इस ईवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।