Engwe L20 Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक की मांग लगातार मार्केट में बढती जा रही है। इसलिए कंपनियों द्वारा कम कीमत में इन बाइक को लॉन्च किया जाता है। इसी बीच Segway के स्वामित्व वाली Engwe ने भी खास महिलाओं के लिए इलेक्ट्रिक बाइक Engwe L20 को लॉन्च किया है। आइए आपको बताते हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत क्या है और इसमें क्या कुछ खास दिया गया है ।
Engwe L20 ई-बाइक की कीमत और उपलब्धता
इस Engwe L20 ई-बाइक को यूरोप में लॉन्च किया गया है साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 1,200 डॉलर (लगभग 98,000 रुपये) बताई गई है ।
Engwe L20 ई-बाइक की रेंज और फीचर्स
एंगवे एल20 में 250W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह 50Nm टॉर्क उत्पन्न करती है। लो पावर मोड में इलेक्ट्रिक बाइक को 140 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है। जो कि सिंगल चार्ज की रेंज बताई गई है। इसमें 624Wh की Lithium-Ion Battery है। इसे फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। फ्रंट और रियर में डिस्क मशीन ब्रेक लगे हैं। इसमें LED लाइट भी लगी हैं ।
Engwe L20 इलेक्ट्रिक बाइक को खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसका फ्रेम, कलर, फीचर्स भी उसी लिहाज से दिए गए हैं। ई-बाइक में सीट काफी आरामदायक मिलती है, कंट्रोल काफी सरल बताए गए हैं। साथ ही बाइक में सामान रखने के लिए भी फ्रंट और रियर साइड में काफी जगह दी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के टायर काफी मोटे हैं जिससे इसे स्थिरता मिलती है ।