- 44 अरब डॉलर में हुवा ये सौदा
- ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क
- ट्विटर में क्या बदलाव लाएंगे एलन?
Elon Musk’s Twitter deal : बीतें 1 माह से एलन मस्क और ट्विटर के बीच चल रहे सौदे की बात ने आखिर सोमवार को डील -डन का रूप ले ही लिया।
ट्विटर की बोर्ड ने आखिरकार एलन मस्क को मालिकाना हक 44 अरब डॉलर यानी कि 3368 अरब रुपये में बेच दिया।इस तरह से अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हो गए।
गौरतलब है कि सभी कंपनियों एवम संस्थाओं के लिए नोटिस बोर्ड की तरह ट्विटर का उपयोग होने लगा था जो ट्विटर को सर्वस्वीकृत बना रहा था।
कैसे हुई थी इस डील की शुरुआत ?
सबसे पहले टेस्ला एवम स्पेस-एक्स के मालिक एलन मास्क ने ट्विटर के 9.2% शेयर खरीदे। इस खरीद के साथ ही एलन टिवटर के सबसे ज्यादा शेयर रखने वाले शेयर धारक बन गए।ट्वीटर बोर्ड ने बाद में उन्हें ऑन बोर्ड आने का निमंत्रण दिया जिसे एलन ने अस्वीकार कर दिया और एक माह पूर्व ट्विटर को खरीदने की पेशकश कर दी। पहले इस पेशकश को लेकर बोर्ड उपापोह में दिखी लेकिन अंत मे बोर्ड ने यह आफर स्वीकार लिया।
क्या थी बोर्ड की बेचने की मजबूरियां?
बोर्ड पिछले एक वर्ष से ट्विटर के शेयर गिरने को लेकर परेशान था। उन्हें इसका कोई समाधान नही दिख रहा था। जून 2021 में जहाँ ट्विटर के शेयर वैल्यू प्रति शेयर 70 डॉलर था वही अक्टूबर से इसमें ऐसी गिरावट आने लगी कि फिर इस गिरावट को रोक पाना सम्भव न हो सका।
बोर्ड के सामने 54.20 डॉलर प्रति शेयर की रकम जो की एलन ने अपने पेशकश में रखी थी वो सबसे बेहतर ऑप्शन लगी और उन्होंने ट्विटर बेचने का निर्णय लिया।
क्या है ट्विटर को लेकर एलन के इरादे?
एलन ट्विटर को फ्री-स्पीच का सबसे बड़ा मंच बनाना चाहते है । उनके अनुसार सबसे बड़े शेयर धारक होकर भी वो ये काम नही कर सकते थे इसलिए उन्होंने इसे खरीदने का निर्णय लिया।
एलन ट्विटर के अल्गोरिथम को और मोडरेशन पालिसी को मजबूत करना चाहते है।
क्या है इस डील की प्रतिक्रियाएं
इस डील पर कई बड़े लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है जिनमे ट्विटर के ही सीईओ पराग अग्रवाल की प्रतिक्रिया अहम है जिसमे उन्होंने कंपनी के भविष्य को एलन के हाथों में अंधकार में बताया है।
दूसरे प्रतिक्रिया देने वालो में अमेजोन के मालिक और दुनिया ने दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे मस्क के इस डील का चीनी सरकार को फायदा होने से जोड़ा।
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डार्सी ने प्रतिक्रिया में यह कहा कि उन्हें मस्क के मिशन पर पूरा भरोसा है।
मस्क ने अपने इस डील पर क्या कहा ?
इस डील के होने के बाद ही मस्क ने ट्विटर में जो पहला ट्वीट किया उसकी शुरुवात ही फ्री स्पीच शब्द से की और फिर ट्वीटर को पहले से बेहतर बनाने और अपने कड़े से कड़े आलोचक को भी ट्वीटर में रहने देने की बात कही।