Elista Air Cooler: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Elista की तरफ से दो नए Desert एयर कूलर लॉन्च किए गए हैं। जिसमें से एक एयर कूलर का नाम Elista Desert Snow Monk है और दूसरे कूलर का नाम Elista Aurora Cool है। यह दोनों एयर कूलर 90 लीटर पानी की क्षमता के साथ आते हैं ।
साथ ही इन कूलर को खरीदने पर इनके साथ एक साल की वारंटी दी जाती है। साथ ही कूलर 1350 राउंड पर मिनट फंक्शन के साथ आता है। इसमें 100 वॉट हेवी ड्यूटी मोटर दी गई है। इसका टॉप फ्रेम को टफेंड ग्लास से बनाया गया है ।
Elista Desert एयर कूलर की कीमत
इनमें से Elista Desert Snow Monk कूलर व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। जबकि Desert Aurora Cool कूलर व्हाइट और ब्लूर ऑप्शन में मौजूद है। Elista के नए रेंज के डेजर्ट कूलर की शुरुआती कीमत 7,899 रुपये है। इन कूलर को Elista की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोरे और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा ।
कूलर में मिलने वाले खास फीचर्स
कंपनी का दावा है कि इन एयर कूलर में 35 फीट लंबी दूरी तक हवा देने की ताकत मिलती है। इसके साथ ही एयर कूलर में मच्छरों और डस्ट से बचने के लिए फिल्टर दिए गए हैं। इस फिल्टर के इंस्टॉल करके स्वच्छ और साफ-सुथरी हवा का यूज किया जा सकेगा। कंपनी यह भी कहना है कि कूलर को भारतीयों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है ।
कूलर के चलने पर केवल 230 वॉट बिजली की खपत होती है। इसके साथ ही एक एक्स्ट्रा हनीकॉम्ब कूलिंग पैड दी गई है, जिससे शानदार कूलिंग मिलती है।Elista कंपनी का कहना है कि उसके लिए भारत एक अहम मार्केट है। ऐसे में कंपनी भारत में इस साल एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी ।