ED Raid in Rajasthan : राजस्थान की सियासत आज 26 अक्टूबर (गुरुवार) को सुबह ED की छापेमारी से शुरू हुई। राजस्थान में कथित पेपर लीक (रीट भर्ती परीक्षा) मामले की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के जयपुर और सीकर आवास पर छापेमारी की। साथ ही दौसा के महुआ से विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई । ईडी की इस कार्रवाई को रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर बताई जा रही है।
गहलोत के बेटे से होगी पूछताछ
ED ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव (Vaibhav Gehlot) को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया है। वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) में कथित अनियमितताओं के मामले में पूछताछ के लिए 27 अक्टूबर को तलब किया गया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, वैभव गहलोत ED के सामने पेश नहीं होंगे।
इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Plan ‘E’ का जिक्र करते हुए लिखा की, “भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है। इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं। कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया। अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए।”
ईडी की रेड पर डोटासरा ने क्या कहा?
देखिए वीडियो-
ओपी हुड़ला पर भी ईडी की छापेमारी
दौसा के महुआ से विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनके पेट्रोल पम्प पर टीम दस्तावेज खंगाल रही है। हुड़ला महवा से कांग्रेस प्रत्याशी है, पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं। एक बार भाजपा से दूसरी बार निर्दलीय विधायक बने। पिछले दस साल से ओपी हुड़ला महवा से विधायक है। अब ED की जांच के बाद ही साफ पूरा मामला होगा। संभवत जल जीवन मिशन के घोटाले से मामला जुड़ा है। वहीं बेनामी सम्पत्ति भी उजागर हो सकती है।