दुनिया का सबसे छोटा फोन: आजकल मार्केट में तरह तरह के मोबाइल फोन आते है जिसमें किसी का साइज बड़ा होता है और किसी का छोटा. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन कौनसा है अगर नहीं तो, आज हम आपको ऐसे मोबाइल फोन के बारें में बताने वाले है। जिसका साइज माचिस की डिब्बी जितना है और जिसे आप अपनी मुट्ठी में बंद भी कर सकते है ।
दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन का नाम Galaxy Star Electronics मोबाइल फोन यह अमेजन पर उपलब्ध है। इस फोन में दो सिम लगाई जा सकती हैं। इतना ही नहीं यह फोन 4G भी सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो वैसे तो इसकी MRP 3,999 रुपये है। लेकिन इसे 41 फीसद डिस्काउंट के साथ 2,345 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 20 दिन की वारंटी भी दी जा रही है। Also Read : चेतावनी: पासपोर्ट बनाने वाली फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
Galaxy Star Electronics फोन के फीचर्स
यह Symbian 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह सिर्फ 2G ही नहीं बल्कि 4G पर भी काम करता है। यह Jio को छोड़कर सभी 4G नेटवर्क पर काम करता है। इसमें कीबोर्ड भी दिया गया है। इसमें बटन कीबोर्ड शामिल है। साथ ही कॉल्स और मैसेजेज किए जा सकते हैं। इसके बॉक्स में 1 हैंडसेट, यूएसबी केबल और यूजर गाइड दी गई है ।
Also Read : अब पाएं Spam कॉल्स से मिलेगा छुटकारा, Airtel, Jio और Vi में शुरू करें DND सर्विस करें एक्टिवेट