सरसों में तेजी नहीं : तेल का उठाव न होने के कारण मिलों की लिवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान लारेंस रोड पर सरसों के भाव पूरे सप्ताह के दौरान 25/50 रूपये घटकर 6500/6625 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 6250/6300 रूपये प्रति कुंतल बोले गए। जयपुर मंडी में भी बकवाली कमजोर होने से बीते सप्ताह के मुकाबले 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 100 रूपये घटकर 6900/6925 रूपये प्रति कुंतल बोले गए गए। सप्लाई व मांग को देखते हुए आगामी दिनों में गिरावट की संभावना कम है बाजार सीमित उतार चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
सरसों तेल रुका रह सकता है: ग्राहकी कमजोर होने सेआलोच्य सप्ताह के दौरान सरसों तेल के भाव 50 रूपये घटकर 13600 रूपये प्रति कुंतल रह गए। दादरी मंडी में इसके भाव 13450 रूपये अति तल क़ुतल बोले गए। आपूर्ति व मांग को देखते डर को देखते हुए एग्री इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सप्ताह में सरसों तेल की कीमतों अभी इसमें और बढ़ने की उम्मीद नहीं है, बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रहेगा।
सीपीओ में नरमी की उम्मीद : वनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने एवं आयातको की बिकवाली से कांदला में गत सप्ताह के दौरान सीपीओ के भाव 900 रूपये घटकर 10100 रूपये प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। उक्त अवधि के दौरान मांग के अभाव में विदेशों में बिकवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा अगस्त व सितम्बर डिलीवरी में गिरावट रही। एग्री इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें और गिरावट की संभावना नही है, बाजार वर्तमान भाव के आस पास रुका रह सकते हैं।
बिनौला तेल ठहराव की उम्मीद : रिफाइंड व वनस्पति घी निर्माताओं की मांग घटने एवं बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान बिनौला तेल के भाव ऊपर वाले भाव से 100 रूपये घटकर 14100 रुपए प्रति कुंतल रह गया। बिकवाली घटने से पंजाब की मंडियों में उक्त अवधि दौरान बिनौला के भाव 3900/4000 रूपये प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। हाल ही में आई गिरावट तथा स्नेक देखते हुए आगामी सप्ताह में बिनौला तेल की कीमतों की संभावना कम है बाजार 100/200 रूपये की तेजी-मंदी के बीच में घूमता रह सकता है। न्यूज़ सोर्स : एग्री इंडिया
सोयाबीन के भाव बढ़ने की क्या उम्मीद है अगले 1 महीने तक