Dawood Ibrahim Latest News: पाकिस्तान के कराची से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिये जाने की बड़ी खबर सामने आई है। भारत से छिपकर पाकिस्तान में रह रहा दाऊद अब वहां भी सुरक्षित नहीं है।आज सुबह से ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी अज्ञात शख्स ने उसे जहर दे दिया है। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही तमाम मीडिया रिपोर्ट भी यह खबर ट्रेंड कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 65 साल का भगोड़ा दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई सालों से पाकिस्तान के कराची में छुपकर रह रहा है।
अस्पताल में भर्ती होने को लेकर रहस्य
उसके अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ी परिस्थियां रहस्य में डूबी हुई हैं। क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण जहर हो सकता है, जिससे रहस्य की एक और परत जुड़ गई है।
पाकिस्तान में सोशल मीडिया सर्वर डाउन
इसको लेकर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने भी यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सोशल मीडिया पर चल रही इन चर्चाओं को जिक्र किया गया है। उन्होंने किसी बड़ी घटना को लेकर शक जताते हुए कहा कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं। यूट्यूब, गूगल आदि का सर्वर डाउन है।
दाऊद मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में टॉप पर
दाऊद इब्राहिम जो की भारत के सबसे मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में टॉप पर है। जो की देश में अपराध, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। वहीं 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए।
