आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी बहुत बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है। टेक की दुनिया ही नहीं यह चैटबॉट अपनी तमाम खूबियों को लेकर इंटरनेट पर छाया हुआ है। लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो ChatGPT के बारें में अच्छी तरह से नहीं जानते है जैसे कि यह क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है इसमें हमने आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की है ।
ChatGPT क्या है?
आपको बता दें कि चैटजीपीटी एक चैटबॉट है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। चैटजीपीटी आपके सारे सवालों के जवाब केवल एक सर्च बॉक्स पर सवाल टाइप करने से देता है। गूगल सर्च से अलग, इस चैटबॉट की खासियत यह है कि यह इंसानों की तरह सोचता है और उनकी तरह सवाल-जवाब कर सकता है। चैटजीपीटी से आप किसी भी टॉपिक पर एक इंसान जैसे ही बात कर पाते हैं ।
चैटजीपीटी को किस कंपनी ने बनाया है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसे पेश करने वाली कंपनी का नाम OpenAI है। जो कि एक स्टार्टअप टेक कंपनी है ।
स्मार्टफोन पर करें चैटजीपीटी का इस्तेमाल
चैटजीपीटी का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर नहीं किया जा सकता है। अगर आप प्ले स्टोर पर इसे खोजने का प्रयास करते हैं तो यहां फेक ऐप्स ही मिलती हैं, क्योंकि इस चैटबॉट का कोई ऑफिशियल ऐप अभी तक पेश नहीं हुआ है। लेकिन आप Chrome पर इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें?
इस चैटबॉट का इस्तेमाल चैटजीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com. पर कर सकते हैं। वेबसाइट पर साइन-अप करने के बाद एक अकाउंट क्रिएट करना होगा ।
- सबसे पहले साइन अप के लिए https://chat.openai.com/auth/login पर विजिट कर सकते हैं ।
- अकाउंट बनाने के बाद अकाउंट वेरीफाई करवाना होगा ।
- इसके लिए ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक पर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ।
अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप सर्च बार पर अपने सवालों को पूछ सकते हैं। चैटजीपीटी का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है। हालांकि, बहुत जल्द कंपनी चैटबॉट के लिए प्रीमियम सर्विस ला सकती है ।
चैटजीपीटी की फुल फॉर्म क्या है?
इसकी फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है
चैटजीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Official Website- chat.openai.com
यह भी पढ़ें : इंग्लिश को हिंदी में करने के लिए 5 बेस्ट ऐप, English to Hindi Translator Apps