CBSE 10th 12th Result 2022 Date And Time Latest Update: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर काफी समय से इंतज़ार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 22 जुलाई की रिजल्ट घोषित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के की माने तो 22 जुलाई 2022 को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है , उसके एक से दो दिन बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई द्वारा परिणाम को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है।
बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से रिजल्ट जारी करने का समय मांगा है। हालांकि बोर्ड ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जानकारी के लिए आपको बता दे की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आप इसे CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या parikshasangam.cbse.gov.in पर देख सकेंगे ।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की दो टर्म में आयोजित की गई थी परीक्षा
कोरोना वायरस के चलते इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी। फर्स्ट टर्म का रिजल्ट मार्च में जारी हो चुका है तथा सेकेंड टर्म के रिजल्ट का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। बता दें यहां पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल के साथ फर्स्ट व सेकेंड टर्म दोनों में 30 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य हैं। किसी भी एक विषय में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक चली थी। इस बार 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 35 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Result 2022 , ऐसे करें चेक
How to check CBSE Class 10th and 12th Result 2022
- सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘CBSE 10th result 2022’ or ‘CBSE 12th result 2022’ का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको मांगी गईं डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि डालकर सबमिट कर दें.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
कम मार्क्स आने पर करवा सकेंगे रीचेकिंग
रिजल्ट जारी होने के बाद यदि आपकी अपेक्षानुसार किसी विषय में कम मार्क्स आते हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है, यहां रीचेकिंग का विकल्प मौजूद है। हालांक इसके लिए छात्रों को विषयवार फीस का भुगतान करना होता है। साथ ही पुनर्मूल्यांकन का बाद यदि आपके कम मार्क्स आते हैं तो छात्रों को स्वीकार करना होता है।