bsnl discontinue 4 stvs prepaid recharge plan: BSNL ने भी एयरटेल की तरह अपने चार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरफ से 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये वाले प्लान को बंद किया गया है। ये सभी के सभी STV रिचार्ज प्लान हैं। चलिए आपको इन सभी प्लान के बारे में विस्तार से बताते है.
BSNL discontinue 4 stvs prepaid recharge plan
STV प्लान क्या होते हैं- बीएसएनएल की ओर यह स्पेशल टैरिफ वाउचर होते हैं। यह एक स्पेशल रिचार्ज होते हैं, जिसे किसी खास पीरियड के लिए लॉन्च किया जाता है। लेकिन प्लान की पॉपुलैरिटी के चलते बीएसएनएल इन प्लान की वैधता बढ़ाती रहती है ।
1. BSNL का 71 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 30 दिनों के लिए यूजर्स को 20 रुपये का टॉक-टाइम मिलता था। इस प्लान में डेटा और कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती था ।
2. BSNL का 104 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 18 दिनों वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में यूजर्स को 300 मिनट, 3 जीबी डेटा और 30 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही एक डिस्काउंट कूपन दिया जाता था ।
3. BSNL का 135 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। साथ ही कॉलिंग के लिए 1440 वॉइस मिनट ऑफर किए जाते थे ।
4. BSNL का 395 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 71 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती था। साथ ही 3000 मिनट ऑन-नेट कॉलिंग के साथ 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। मुफ्त कॉलिंग के खत्म होने के बाद यूजर्स से 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किए जाते हैं। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डाटा मिलता है ।