BMW Electric Boat The Icon: BMW और बोट निर्माता TYDE ने एक लग्जरी यॉट इलेक्ट्रिक बोट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम The ICON है। BMW के अनुसार ICON बैटरी पर चलने वाला पहला वाटरक्राफ्ट है और जबरदस्त लग्जरी के साथ एमिशन-फ्री ट्रैवल देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 30 समुद्री मील है। बैटरी से चलने वाली यह यॉट 43.14 फीट लंबी है ।
The Icon को BMW और TYDE ने किया है तैयार
BMW ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि ICON को BMW और TYDE ने मिलकर तैयार किया है। इसके कॉन्सेप्ट का जिम्मा TYDE के पास था और BMW i ने इसके लिए हाई-वोल्टेज बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम तैयार किया। इसमें ट्रैवलिंग के दौरान एक लग्जरी अनुभव के लिए कई अवॉर्ड जीत चुके फिल्म संगीतकार हैंस ज़िमर (Hans Zimmer) द्वारा एक खास साउंडट्रैक तैयार किया गया है।
BMW इलेक्ट्रिक बोट The Icon के फीचर्स
ICON में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए पावरफुल बैटरी-इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि अब तक, समुद्री इलेक्ट्रिक मोबिलीटी तुलनात्मक रूप से कम रेंज, छोटे और धीमे क्राफ्ट तक सीमित रही है, जबकि लंबी दूरी वाली तेज नावों के लिए सेगमेंट में कम्बशन इंजन वाले मॉडल का प्रभुत्व है। इसी को बदलने के लिए ICON को तैयार किया गया है ।
इसमें मौजूद 100 kW इलेक्ट्रिक मोटर्स की एक जोड़ी BMW i द्वारा सप्लाई की गई छह बैटरी से जनरेट 240 kWh एनर्जी को 50 से अधिक समुद्री मील (लगभग 100 KM) की रेंज में परिवर्तित करती है। क्राफ्ट 24 समुद्री मील की स्पीड पर चल सकता है, जबकि इसकी मैक्सिमम गति 30 समुद्री मील है। इस पूरे जहाज में ऑन-बोर्ड डॉल्बी एटमॉस सिस्टम लगाया गया है ।
पारंपरिक समुद्री उपकरणों के बजाय, BMW ने इसमें एक खास डिजिटल कंट्रोल यूनिट दी है। इसमें इंटरैक्शन 32-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 6k रिजॉल्यूशन से लैस है। इसमें मौजूद BMW Operating System 8 इंफॉर्मेशन विजुअलाइजेशन और डिजिटल इंटरैक्शन में एक नया आयाम खोलती है। रेंज की जानकारी और मौसम की रिपोर्ट जैसे प्रमुख जानकारियों तक एक्सेस के लिए वॉयस कमांड का उपयोग किया जा सकता है ।