इंग्लिश टू हिंदी ट्रांसलेट ऐप: कुछ लोगो की इंग्लिश काफी कमजोर होती है, जिससे उन्हें इंग्लिश में लिखा कोई वाक्य समझ में नहीं आता है। इसलिए उन्हें ट्रांसलेटर की आवश्यकता होती है ऐसे में हम कोई ऐसा ऐप ढूंढते है। जिससे हम इंग्लिश को आसानी से हिंदी में बदलकर पढ़ सकें इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हमको ऐसे ही 5 बेस्ट ऐप के बारे में बताने वाले है। इंग्लिश को हिंदी में तुरंत ट्रांसलेट करके आपकी मुश्किल को दूर कर सकतें है ।
बेस्ट 5 इंग्लिश टू हिंदी ट्रांसलेट ऐप
आज हम जिन ऐप के बारें में बताने जा रहें है उनको आप Google Play Store के भी डाउनलोड कर सकते है…
1. Google Translate
Google Translate का इस्तेमाल बहुत लोग करते है। क्योंकि, इंग्लिश सहित किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करने का सबसे आसान तरीका Google Translate ही है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ भाषा का चुनाव करना होगा। आपको एक तरह जिस भाषा में लिखे कंटेंट को बदलना है और दूसरी तरफ हिंदी का चुनाव करना है और आपका कंटेंट ट्रांसलेट हो जाएगा। इसमें कंटेंट को 130 भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा सकता है ।
2. Yandex Translate
Yandex translate की मदद से आप इंग्लिश को हिंदी और हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस App में languages download करने के बाद इसका इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते हैं। App में आपको voice typing और इमेज में लिखे text को translate करने जैसे फीचर मिलते हैं। आप App के माध्यम से ट्रांसलेट किया हुआ कंटेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
3. Hi translate
यह साल 2020 में लॉन्च हुआ था और आज यह एप काफी कम समय में काफी लोगों का लोकप्रिय App बन चुका है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कर सकते है। इसमे आपको float ट्रांसलेशन फीचर भी मिलेगा। जिससे आप Whatsapp पर की गई चैटिंग या कहीं भी लिखा हुआ टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करे बिना ही उसे डायरेक्ट ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस App में text translation, image translation, voice translation जैसे फीचर भी मिलते हैं ।
4. Hindi English Translator
यह हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने वाला App है। इस App की खासियत यह है कि, इसे इस्तेमाल करना अन्य Apps की तुलना में बहुत आसान है। क्योंकि इसके इंटरफेस को काफी सिंपल बनाया गया है। साथ ही इसमें बहुत सारे फीचर्स भी नही जोड़े गए हैं। जिससे इसका आसानी से ट्रांसलेट कर देना ही इसे लोकप्रिय बनाता है। यह एक 4.5 स्टार रेटिंग App है ।
5. Translate: text & voice translator
Translate: text & voice translator App के माध्यम से कुल 100 भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा सकता हैं। इस App से आप दूसरी App में लिखा हुआ कंटेंट भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसमें आपको voice typing फीचर मिलता है। जिससे आप बोलकर भी ट्रांसलेट कर सकेंगे ।
यह भी पढ़ें : Telegram पर गुरुग्राम की महिला से 10 लाख रुपए की ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड से रहें सावधान
Meri kundli Jo English me hai mujhey Hindi me dekhna hai