Shane Warne Death 04 March 2022 : नहीं रहे बॉल ऑफ दी सेंचुरी फेकने वाले शेन वॉर्न, वो बर्फ की पिच पर अपनी गेंदे मनमाफ़िक स्पिन करा सकते थे। वो वार्न ही थे जिनके हाथ मे गेंद ही धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाजों के लिए वार्निंग की तरह काम करती थी और आक्रामक से डिफेंसिव नही होने पर मैदान के बाहर भेज देते थे। आज वार्न का डेड बॉडी उनके थाईलैंड के विला में पाया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर उनकी मृत्यु हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई है।
वार्न आस्ट्रेलिया के ही नही क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में अबतक के महानतम स्पिनर है। 4 दिसंबर 1993 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में माइक गैटिंग को लेग ब्रेक में किया गया वो बोल्ड कोई क्रिकेट प्रेमी कैसे भूल सकता है जिसमें गेंद 180 डिग्री टर्न हुई थी।
23 साल के वार्न ने 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया और वो अपना आखरी मैच भी 2007 में सिडनी के उसी मैदान में खेले जहाँ से उनकी शुरुवात हुई थी। अपने 15 साल के क्रिकेट कैरियर में वार्न ने खेल के अलग अलग फ़ॉर्मेट में कुल मिलाकर 1000 से ज्यादा विकेट लिया।
वार्न खेल के मैदान में अपने करिश्माई खेल से अगर चर्चित थे तो मैदान के बाहर उनसे जुड़े विवादों ने उन्हें बहुचर्चित कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के शानदार क्रिकेट टीम में अगर वार्न आधारस्तम्भ थे तो वार्न ने अपने विवादों की वजह से क्रिकेट में बैन भी झेला। कभी सट्टेबाजों से रिश्ते तो कभी ड्रग्स तो कभी अपनी ख़राब निजी जिंदगी भी शेन की कभी सुलझी नही रही। वार्न एक वक्त में मल्टीपल रिलेशनशिप में रहे जिस वजह से उनका किसी भी साथी के साथ ज्यादा दिनों तक रिश्ता नही टीका।
क्रिकेट में बॉल ऑफ दी सेंचुरी फेकने वाले वार्न जितनी सधी स्पिन करते थे जिंदगी की पिच पर उतनी सधी गेंदबाजी नही कर पाए।
52 वर्षीय वार्न के हार्ट अटैक में हुई निधन की एक बड़ी वजह उनके चैन स्मोकर और रेगुलर ड्रग एडिक्ट होने को बताया जा रहा।
12 घंटे पहले ट्वीट कर रोड मॉर्श के निधन पर जताया था शोक