Bajaj Pulsar NS160: बजाज की बाइक अपनी सुपर स्पीड, माइलेज और स्टाइलिश की वजह से no.1 रही है। बजाज की एक ज़बरदस्त मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar NS160 है। इसकी रफ्तार 120km/hr है और इसकी मिलेग 40 kmpl की है।
बाइक स्पेसिफेशन और क़ीमत
Bajaj Pulsar NS160 मोटरसाइकिल के फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे आप लम्बी दूरी में थकेगे नही। इस सुपर बाइक में 160.3 cc का इंजन मिलता है जो आपको सुपर स्पीड देगा और साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Bajaj Pulsar NS160 शुरूआती कीमत 1,46,527 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है जो की इसकी खूबियों के सामने कम है। बाइक का कुल वजन 151 kg का है, जिससे आप को इसे कंट्रोल करने में आसानी होगी। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें आपको 2 तरह की वेरिएंट और 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते है।
Bajaj Pulsar NS160 में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट की हाइट 805mm की है । इसमें 9,000 rpm की पावर देने वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है। बाइक का BS6 इंजन 17.03 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क देता है।
बाइक में सेफ्टी के लिए ज्डुज्-चैनल ABS और गियर पोजिशन इंडिकेटर
बाजार में यह बाइक TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160R जैसे सुपर बाइक को टक्कर दे रही है। बाइक में आपको बहुत अच्छी सेफ्टी मिलती है जैसे- डुअल-चैनल ABS, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रीयल-टाइम फ्यूल इकोनॉमी, हैलोजन हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, बैकलिट स्विचगियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
15000 डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं बाइक
आप बाइक को 15000 डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इस स्कीम में आपको 9.7 फीसदी ब्याज दर से तीन साल के लिए 4,337 हजार रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी। आप डाउन पेमेंट में बदलाव करके प्रतिमाह किस्त की क़िस्त में बदकाव भी कर सकते है। अगर आपको लोन स्कीम की अधिक जानकारी चाहिए हो आप बजाज के नजदीकी शोरूम में जा सकते है।