Helmet New Traffic Rules in India : अभी तक हम सुनते आ रहे है की हेलमेट नही पहनने से चालान हो गया परन्तु अब कुछ ऐसा भी सुनने में आ सकता है की हेलमेट पहनना हुआ था फिर भी चालान हो गया. जी हाँ यदि आप भी कुछ ऐसा सुने तो चौंकिए मत क्योंकि अब हेलमेट सही से नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। सही तरीके से हेलमेट नही पहनने पर ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपए तक का चालान कर रही है। हम हेलमेट तो पहन लेते हैं लेकिन उसे पहनने में कुछ गलतियां कर देते हैं। इसलिए आपको हेलमेट पहनने का सही तरीका जान लेना चाहिए, ताकि आप सुरक्षित रहें और चालान से भी बच सकें।
ऐसे पहनना चाहिए हेलमेट
हम सब जानते हैं की टू-व्हीलर चलते समय हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। यदि एक्सीडेंट हो जाये तो सिर पर चोट लगने से बचा जा सके। ज्यादतर लोग सिर पर चोट लगने से अपनी जान गंवा देते हैं। जब भी आप हेलमेट पहने तो इस बात का ख्याल जरुर रहे कि वो आपके सिर पर एकदम अच्छी तरह से फिट हो गया है या नही। हेलमेट पहनते समय स्ट्रिप का भी ध्यान रखे और लॉक को चेक करें। इन तमाम स्थिति में आप चालान से तो बच ही सकते हैं साथ ही सुरक्षित भी रहेंगे ।
अब कटेगा 2000 रुपए का चालान
भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव करते हुए टू-व्हीलर पर ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर 2,000 रुपए तक का तत्काल जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है। सही से हेलमेट नही पहनने पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। कुल मिलाकर हेलमेट को सही तरीके से पहनना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो आपके ऊपर 2000 रुपए का चालान हो सकता है।
ISI प्रमाणित हेलमेट जरूरी
हेलमेट के पास BSI (भारतीय मानक ब्यूरो ISI ) नहीं है, तो आप पर 1,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। यानी आपको बाइक-स्कूटर चलाते वक्त केवल ISI मार्क वाला हेलमेट ही पहनना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तब मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के तहत आप पर 1 हजार रुपए का चालान किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी लोगों के ऊपर 1000 रुपए का चालान कर रही है।