Delhi- NCR Property: क्या आप अपने लिये दिल्ली- NCR के इलाक़ों में खुद का कोई छोटा और सस्ता घर खोज रहे हैं तो अब आपकी ये तलाश आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी। जी हाँ क्योंकि आज हम आपके लिए दिल्ली- NCR में लोकेशन के हिसाब से फ्लैटों की कीमतों (Delhi NCR Property Rate) की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
जैसा कि आप सभी ये तो अच्छे से जानते ही है की लोकेशन और साइज के हिसाब से फ्लैटों के रेट तय होते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली में रहकर अपना घर खरीदना सबसे मुश्किल काम है। कई बार सही जानकारी नहीं होने की वजह से लोगों को धोखा भी खाना पड़ जाता है। आपकी इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको दिल्ली- NCR में लोकेशन और साइज के हिसाब से फ्लैट की जानकारी देने जा रहे है ताकि आप आसानी से बिना किसी परेशानी के खुद के लिए सही जगह सही क़ीमत पर घर ख़रीद सके। तो चलिए जानते हैं कि इन दिनों दिल्ली- NCR में फ्लैटों के क्या रेट चल रहे है।
3 BHK फ्लैट की बेस्ट लोकेशन और कीमत
– SPR गुरुग्राम
– द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर- 108-112
– नोएडा सेक्टर- 93-104
– गुरुग्राम सोहाना रोड
– गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड
यदि आप मन बना रहे है 3 BHK का फ्लैट खरीदने का है तो आपकी पॉकेट में 90 लाख तो होने ही चाहिए। 1490 से 3980 स्क्वायर फीट तक के 3 BHK फ्लैट इन जगहों पर आपको आसानी से मिल जाएंगे। इनके साइज़ के अनुसार इनकी कीमत 90 लाख से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक है। 1490 से 1590 स्क्वायर फीट का 3 BHK फ्लैट खरीदने के लिए 90 लाख अदा करने पड़ेंगे ।
2 BHK फ्लैट की बेस्ट लोकेशन और कीमत
– ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 80-85
– गाजियाबाद
– इंद्रापुरम
– वसुंधरा
– नोएडा सेक्टर 75-78
– गुरुग्राम सोहना रोड
यदि आप 2 BHK फ्लैट खरीदने का सोच रहे है, तो उपर दी गयी जगहों पर आपको 2 BHK फ्लैट मिल जाएगा जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक होगी। इन फ्लैटों का एवरेज यूनिट साइज 1100 से 1450 स्क्वायर फीट के करीब है। 990 से 1000 स्क्वायर फीट के फ्लैट की कीमत 48 से 55 लाख रुपये है।
यहाँ मिलेंगे सस्ते फ्लैट
– राजनगर एक्सटेंशन, NH- 24
– नोएडा एक्सटेंशन
– यमुना एक्सप्रेसवे
यदि आपका बजट 45 लाख रुपये से कम है तो भी आपकी खुद का फ्लैट लेने की इच्छा पूरी हो सकती है। दिल्ली- NCR में 45 लाख में से भी कम कीमत में भी आप अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं। उपर बताई गयी जगहों पर आप 1 BHK फ्लैट खरीद सकते है, जिसका एवरेज यूनिट साइज 600 से 740 स्क्वायर फीट होगा । यह 1BHK फ्लैट आपको 19 से 30 लाख रुपये में मिल जाएगा।
घर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
Property Buying Tips: फ्लैट खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जोकि बेहद जरूरी है, यदि आप इन बातों को इग्नोर करते हैं तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको पता होना चाहिए जहाँ आप फ्लैट ले रहे है उसके आस पास की लोकेशन क्या है और फ्लैट की पजेशन की तारीख और कारपेट एवं कवर्ड एरिया जैसी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपने फ्लैट देख लिया है तो वह बिल्डिंग किस जमीन पर बना है ये जानना भी जरूरी है. इसी के साथ जमीन हर तरह के सरकारी बकाये से मुक्त होनी चाहिए और रजिस्टर्ड होनी चाहिए.