Apple Watch को भारत के साथ साथ दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि इसमें लुक के अलावा बहुत से खास फीचर्स भी मिलते हैं। इसी बीच एप्पल की स्मार्ट वॉच में अपनी उपयोगिता की जानकारी देते हुए एक महिला की जान बचाई है। बता दें, महिला को हार्ट से संबंधित गंभीर बीमारी थी। जिसमें स्मार्टवॉच ने सही समय पर महिला की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की ।
अब यह खबर काफी पॉपुलर बन चुकी है, इसमें एक फॉल डिटेक्शन फीचर मिलता है, जिससे Apple स्मार्ट वॉच ने बचाई महिला की जान और अपने आप 911 पे कॉल किया। स्मार्टवॉच ने महिला के अकेले होने पर उसके गिरने की जानकारी आपातकाल सेवा को भेजी और उसके बाद एंबूलेंस आई और महिला को समय से इलाज मिल सका ।
ऑटोमैटिक फॉल डिटेक्शन से किया 911 पर कॉल
आपको बता दें कि, महिला बिजनेस ट्रिप पर थी और उन्होंने जब अपनी छाती में दर्द को महसूस किया तो वह होटल में मौजूद एक दोस्त के पास जाने लगी, दोस्त के पास पहुंचने से पहले ही वह बेहोश होकर गिर गईं। इसके बाद एप्पल वॉच ने ऑटोमैटिक फॉल डिटेक्शन को डिटेक्ट किया और ऑटोमैटिक 911 पर कॉल किया और एम्बुलेंस के लिए महिला की लोकेशन शेयर की। ऐसे में सही समय पर उन्हें इलाज मिल पाया और उनकी जान बच गई ।
वॉच में फॉल डिटेक्शन फीचर करता है अपने आप काम
Apple Watch का फॉल डिटेक्शन फीचर ऑटोमैटिक काम करता है। इसमें एक विशेष एल्गोरिद्म तैयार किया गया है, जो स्मार्टवॉच पहनने वाले यूजर्स के नॉर्मल गिरने और तबीयत खराब होने के गिरने को आसानी से पहचान सकती है ।