Amazon Shopping Expensive: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने सेलर्स पर फीस और कमीशन बढ़ा दिया है। इसलिए अमेजन पर शॉपिंग 31 मई से महंगी होने वाली है। ये चार्जेज इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी, परिधान, आईवियर, फार्मास्यूटिकल्स, होम और पेट्स सहित कई कैटेगरीज के सेलर्स के लिए बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद प्रोडक्ट्स के दाम पहले से बढ़ सकते हैं ।
इतने प्रतिशत का हुआ बदलाव
Amazon Shopping Expensive- रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिसिन कटेगरी में सेलर फीस 500 रुपये तक के प्रोडक्ट्स पर बढ़कर 5.5 से 12 % हो गई है, जबकि 500 रुपये से ज्यादा के आइटम पर फीस 15 % हो गई है। क्लोथिंग में फीस 1,000 से ज्यादा के प्रोडक्ट पर बढ़कर 19 से 22.5 % की गई है। इसी तरह ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर कमीशन 8.5 % हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने डोमेस्टिकली ट्रान्सपोर्टेड प्रोडक्ट पर डिलीवरी चार्ज 20 से 30 % बढ़ा दिया है ।
कंपनी ने 500 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला
ई-कॉमर्स कंपनी ने हाल ही में 500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। कंपनी में कर्मचारियों को अमेजन वेब सर्विस, HR और सपोर्ट स्टाफ से निकाला जा रहा है। मार्च में कंपनी ने ऐलान किया था कि वह अपनी क्लाउड सेवाओं, विज्ञापन और ट्विच यूनिट से लगभग 9,000 नौकरियों में कटौती करने वाली है। इस बात की जानकारी सीईओ एंडी जेसी ने 18,000 कर्मचारियों को निकाले जाने के कुछ सप्ताह बाद कर्मचारियों को एक मेमो के माध्यम से दी थी ।