अगर आप भी Amazon Prime यूजर्स है तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है, बता दें, अमेजन ने अपने ग्राहकों को बिना कोई सुचना दिए धीरे से अपने प्राइम वीडियो प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया है, जिसके बाद से आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। चलिए आपको बताते है कि कंपनी ने किस प्लान में कितनी बढ़ोतरी की है ।
Amazon Prime का मंथली प्लान 120 रुपये बढ़ा
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के मंथली प्लान की कीमत पहले 179 रुपये थी लेकिन अब कीमत 299 रुपये हो गई है, यानी मंथली प्लान लेने के लिए आपको 120 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे ।
3 महीने वाला प्लान हुआ 140 रुपये महंगा
वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो के 3 महीने वाले प्लान की कीमत पहले 459 रुपये थी लेकिन अगर आप इस प्लान को अब खरीदेंगे तो यही प्लान आपको 140 रुपये महंगा मिलेगा, अब इस प्लान की नई कीमत 599 रुपये है ।
सभी ग्राहकों के लिए खुशखबरी की बात ये है कि कंपनी ने अपने वार्षिक प्लान की कीमत में इजाफा नहीं किया है यानी अगर आप एक साल का प्लान लेते हैं तो पहले की तरह ये प्लान अब भी 1499 रुपये का ही मिलता है ।
साथ ही अमेजन प्राइम लाइट के एनुअल प्लान की कीमत में भी कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, ये प्लान पहले भी 999 रुपये का था और अब भी इस प्लान की कीमत इतनी ही है।इसका मतलब कंपनी ने सिर्फ मंथली और 3 महीने वाले प्लान की कीमत में ही बढ़ोतरी की गई है ।