Airtel 5G Service: जियो के साथ साथ एयरटेल भी भारत में बहुत तेजी से अपना 5G नेटवर्क फैला रही है। एक रिपोर्ट में एयरटेल ने बताया कि देश के 500 शहरों में Airtel 5G Plus लॉन्च हो गया है। कंपनी एक साथ देश के 235 शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की है। इतना ही नहीं airtel का यह भी कहना है कि हम रोजाना 35 से 40 शहरों में 5G सेवा शुरू कर रहे है ।
इससे पहले Reliance Jio ने भी देश के 406 शहरों में 5G सेवा लॉन्च की थी। एयरटेल ने कहा है कि एक दिन में 235 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करना हमारा अब तक का सबसे बड़ा रोल आउट ड्राइव है ।
500 से ज्यादा शहरों में Airtel 5G सर्विस शुरू
भारती एयरटेल के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रणदीप सेखॉन ने कहा कि Airtel ने अक्टूबर 2022 में 5G सर्विस लॉन्च करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी है। पिछले 6 महीनों में हमने एयरटेल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक साथ देश के कई शहरों में 5G सेवा शुरू की है। हमने 500 शहरों में 5G सेवा शुरू की है और डेली 30 से 40 शहरों में नेक्स्ट जेनरेशन टेलीकॉम सर्विस शुरू कर रहे हैं। सितंबर 2023 तक हम देश के सभी शहरों में 5G सर्विस पहुंचाने वाले हैं ।
भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G सर्विस रोल आउट करने वाला देश है। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च तक देश के 200 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए कहा था। इस समय दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर 900 से ज्यादा शहरों में 5G सेवा लॉन्च कर दी है ।