सीकर : गांव में किसानों को खाद-बीज मुहैया कराने वाली सहकारी समितियां अब जेनेरिक दवाएं भी बेचेंगी। राजस्थान में सहकारी समितियों को बढ़ावा देने और प्रमुख इकाई ग्राम सेवा सहकारी समितियों को आर्थिक स्थिति से मजबूत बनाने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र (PM Jan Aushadhi Kendra) खोले जाने का फ़ैसला लिया गया है। इसके लिए आयुष विभाग की ओर आवेदन करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति को लाइसेंस दिए जाएंगे। केन्द्र खुलने से आस-पास के लोगों को कम दामों में बेहतर गुणवत्ता वाली दवाइयां कम क़ीमत में मिल सकेगी। वहीं खाद-बीज व उर्वरक के साथ अन्य कारोबार करने से संबंधित समिति को कमीशन मिल सकेगा।
5 समितियों का किया चयन
जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए सहकारी समितियों की ओर से लाइसेंस का आवेदन किया जाएगा। जिसके तहत सीकर जिले में प्रथम चरण में पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चयन किया गया है। इनमें खाटू, पलसाना, ठीकरिया, अजीतगढ़ व सिरोही ग्राम सेवा सहकारी समिति शामिल है। केन्द्र की गाइडलाइन के अनुसार जनऔषधि केन्द्र पर 1800 प्रकार की दवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
ये है उद्देश्य
सीकर जिले की पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जन औषधि केन्द्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने की योजना है। इससे सहकारी समितियां आत्म निर्भर हो सकेगी। साथ ही लोगों को सुविधा मिल पाएगी। (योगेश शर्मा, एमडी सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक)