Acer ebii e-bike: Acer ने ebii अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को कुछ दिनों पहले लॉन्च किया था। जिसकी खास बात है कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 112 किलोमीटर चलती है। मार्च 2023 में लॉन्च की गई इस बाइक की कीमत और फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है। देखने में इस बाइक का डिजाइन और लुक बहुत ही आकर्षक है। आइये आपको इस Acer ebii इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी डिटेल में बताते है ।
Acer ebii इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता
एसर ने अपनी ईबी इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस की घोषणा कर दी है। इसकी कीमत €1,999 (लगभग 1,81000 रुपये) है। साथ में कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यह बाइक सितंबर में उपलब्ध होगी, जिसे यूरोप से खरीदा जा सकेगा। अन्य मार्केट उपलब्ध होगी या नहीं, इसके बारे में एसर की ओर से अभी जानकारी नहीं दी गई है ।
Acer ebii electric bike की रेंज और फीचर्स
इस बाइक की रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी ने इसे खासतौर पर शहरी सड़कों के लिए डिजाइन किया है। इसमें AI फीचर्स मौजूद हैं जिससे यह राइडर की जरूरत को भी जान सकती है, और उसी के अनुसार राइड कस्टमाइज कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में ऑटोमेटिक गियर सिस्टम मौजूद है जिससे राइडिंग अधिक आसान हो जाती है ।
Acer ebii का वजनलगभग 16 किलो है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 32 किमी प्रति घंटा है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर चल सकती है। साथ ही बाइक को 2.5 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है ।