AC Buying Guide In Hindi: कुछ ही दिनों में गर्मी शुरू होने वाली है, ऐसे में हमें एक बेस्ट एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत होती है। जिससे आप गर्मी से बच सके जिसे आप अपने घर या ऑफिस में कहीं भी लगा सकते है तो क्या आप इस सीजन में पहली बार AC खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। इसमें हम आपको AC खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले है ।
AC (Air Conditioner) Buying Guide In Hindi
अगर आप एक बढ़िया AC खरीदना चाहते है जिसमें आपके पैसे और बिजली दोनों ही बचें तो नीचे बताई गई बातों का अवश्य ध्यान रखें. आइए जानते हैं…
1. अपने बजट का रखें ध्यान
नया एसी खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय कर लेना चाहिए। बजट फाइनल करने के बाद तय करें कि कौन-सा एसी खरीदना है- विंडो या फिर स्प्लिट। इससे आपको बेहतर निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी। इससे बाद यह देखें कि आपको किस फीचर की जरूरत है, फिर उस हिसाब से ऑनलाइन-ऑफलाइन एसी की खोज शुरू कर सकते हैं ।
2. इन्वर्टर सपोर्ट AC
इन्वर्टर एसी खरीदना आपके लिए अच्छा सौदा हो सकता है। इन्वर्टर एसी न सिर्फ बिजली की खपत को कम करने में मदद करता है, बल्कि इससे एसी की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है ।
3. स्मार्ट फीचर्स वाला AC खरीदें
एयर कंडीशनर भी अब काफी स्मार्ट हो गए हैं। वाई-फाई से लैस एसी इन दिनों आम बात हो गई है। हालांकि स्मार्ट फीचर वाले एसी की कीमत भी अधिक होती है। यदि आपका बजट तंग है, तो इस सुविधा से बचने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, आप वाई-फाई इनेबल आईआर सेंसर या स्मार्ट प्लग का उपयोग करके किसी भी एसी को स्मार्ट एसी में बदल सकते हैं ।
4..कॉपर कॉइल AC
एसी खरीदते समय कोशिश करें कि उसमें कॉपर कॉइल हो। कॉपर कॉइल एसी अधिक कुशल होते हैं और ये एल्यूमीनियम कॉइल एसी की तुलना में बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं। इनका रख-रखाव भी आसान होता है और ये अधिक टिकाऊ भी होते हैं ।
5. 4 – 5 स्टार रेटिंग वाली AC खरीदें
बाजार में एसी हर प्राइस रेंज में मौजूद है। मगर लंबे समय के लिए सस्ते एसी के साथ जाना आपके लिए बाद में काफी महंगा पड़ सकता है। इसलिए हमेशा कम से कम 4 या 5 स्टार रेटेड एसी ही खरीदें। यदि यह आपके बजट में फिट नहीं बैठता है, तो फिर 3-स्टार रेटिंग जरूर होनी चाहिए ।