जयपुर : राजस्थान का नया मुख्यमंत्री (Rajasthan New CM) कौन होगा? इसका फ़ैसला होने में अभी कुछ ही घंटों का समय बचा है। आज मंगलवार 12 दिसंबर को शाम को 4 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश मुख्यालय में कर दिया जाएगा । जहां तीनों प्रर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक लेंगे। इस बैठक में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा और फिर सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
लेटेस्ट अपडेट
ताजा खबर के मुताबिक़ राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े जयपुर पहुंच गए हैं। राजनाथ सिंह नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे । प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया। राजनाथ समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता फिलहाल होटल पहुंच गए हैं। बैठक से पहले राजनाथ सभी नेताओं से चर्चा करेंगे।
इसी बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की दिल्ली में उनके निवास की सुरक्षा बढ़ाये जाने की खबरें सामने आ रही है। उनके बंगले पर कमांडो तैनात किए गए हैं। वे दोपहर 3 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। सभी विधायक मुख्यमंत्री के सवाल पर बोलने से बच रहे हैं। प्रदेश कार्यालय के जिस हॉल में विधायक दल की बैठक होगी, उसके मंच पर लगाए गए पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा गायब है। पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के ही पोस्टर हैं।
ऐसे होगी सीएम के नाम की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति के तहत जो प्रक्रिया छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनाई गई। वही प्रक्रिया राजस्थान में अपनाई जाएगी। राजस्थान के होने वाले नये मुख्यमंत्री का नाम अभी तक पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है ।
शाम के 4 बजे बैठक शुरू होगी। इसी बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का राजनाथ सिंह के पास फोन आएगा या फिर उन्हें एक पर्ची (slip) भेजी आएगी, जिस पर सीएम का नाम लिखा होगा। राजनाथ सिंह इसके बाद सीएम के चेहरे की घोषणा करेंगे। इसी बैठक में उप मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।