MP Weather Alert Today : चक्रवाती तूफान मिगजॉम (Cyclone Michaung) के चलते आज चेन्नई में स्कूल और कॉलेजों को बंद रखे गये है। इस तूफ़ान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला रहा है, मौसम में अचानक बदलाव आ गया है, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक़ 9-10 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा। आज बुधवार 6 दिसंबर को मध्य प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभाग के साथ एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल तीन तरह का मौसम बना हुआ हैं, जिसकी वजह से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। फिलहाल 10 दिसंबर तक अभी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा।
11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों बादल छाए रहेंगे। वही 10 दिसंबर के बाद एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा। जिसकी वजह से भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी।
15 दिसंबर के बाद चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, बादलों के हटने के बाद ही प्रदेश में तेज ठंड का असर देखने को मिलेगा। 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बन सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है, इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान मिगजॉम आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कुछ कमजोर हो गया, लेकिन इसके असर से हवाओं के साथ नमी आ रही है।
जिसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में 6 और 7 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बन रहे है।इसके अलावा अरब सागर में ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में बनी हुई है, जिससे नमी आ रही है और ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। उत्तरी हवाओं के चलने से उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की फुलकी बारिश अथवा बूंदाबंदी हो सकती ।

आज इन जिलों में बारिश एवं कोहरे के आसार
- आज बुधवार को भी प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में, शहडोल संभाग, नर्मदापुरम और रीवा संभाग में तूफान का आशिक असर देखने को मिलेगा। इस दौरान संभागों के जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
- जबलपुर, कटनी उमरिया,नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया जिलों में बारिश के है आसार ।
- अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना ।
- चंबल, रीवा, ग्वालियर और भोपाल संभाग के जिलों में घने कोहरा का अनुमान ।