Jaipur: राजस्थान में भाजपा ने 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत हासिल कर सता में वापसी कर ली है। जल्द ही प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का ऐलान होने वाला है । लेकिन उससे पहले जीते हुए कई विधायक एक्शन में आ गये हैं और सत्ता की कमान सम्भाल कर काम पर भी लग गये है।
इसी कड़ी में जयपुर शहर की हवामहल सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंदचार्य (Balmukund Achary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी अफसर को खुले में रोड़ पर स्थित नॉन-वेज की अवैध दुकानें हटाने की बात कर रहे हैं। जिसके बाद विधायक के निर्देश पर असफर कार्रवाई करने पहुंच गये हैं।
खबर के मुताबिक जयपुर शहर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जोरावर सिंह गेट से लेकर कर्बला तक नॉन वेज की दुकानें, बुचड़खाने के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। समाचार लिखे जाने तक जानकारी कार्रवाई जारी थी।
तुरंत सड़क से Non Veg के सारे ठेले बंद करवाओ
न्यूज एरिना इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में बालमुकुंदचार्य फोन पर किसी अफसर से बात करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि जयपुर में चांदी की टकसाल इलाके में सड़क से नॉन वेज की सारी दुकानें हटा दीजिए। वायरल वीडियो आज सोमवार सुबह का बताया जा रहा है।
Balmukundacharya video viral
इस वीडियो में हवामहल विधायक बालमुकुंदचार्य ने फोन पर यह भी कहा कि इन नॉन वेज (Non Veg) की दुकानों के लाइसेंस की जांच करो। मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा। रिपोर्ट आप दोगे या मुझे आने पड़ेगा आपके ऑफिस। उन्होंने अफसर से फोन पर यह भी पूछा कि क्या सड़क पर खुले में नॉनवेज बेचा जा सकता है? इसका जवाब हाँ या ना में दो । इसके बाद उन्होंने इन्हें तुरंत प्रभाव से हटाने दिये ।
कौन है बालमुकुंदचार्य ?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बालमुकुंदचार्य ने BJP से उम्मीदवार के रूप में हवामहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और 95,989 वोट हासिल किए। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार आरआर तिवाड़ी को 974 वोटों से हराया। तिवाड़ी ने 95015 वोट हासिल किए थे। बालमुकुंदचार्य जयपुर में भाजपा का हिंदूत्व का बड़ा चेहरा हैं। भाजपा ने इन पर जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीट पर दांव लगाया था। इसी वजह से हवामहल सीट राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की हॉट सीटों में से एक है।
Read Also –Rajasthan Election 2023: क्या बाबा बालकनाथ होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री?