Garena Free Fire MAX Redeem Code for 14 October: गरेना फ्री फायर दुनियाभर में सबसे ज़्यादा खेले जाने वाला ऑनलाइन मल्टीप्लेयर रॉयल बैटल वीडियो गेम हैं. जिसे 111dots Studio द्वारा विकसित किया गया है. यह गेम Android और iOS प्लेटफॉर्मों पर खेलने के लिए उपलब्ध है और आप अपने मोबाइल डिवाइस पर इसे डाउनलोड करके खेल सकते हैं. इसके अलावा, आप गेम को कंप्यूटर पर भी खेल सकते हैं इसके लिए आपको एंड्रॉयड एमुलेटर का उपयोग करना पड़ेगा. इस गेम को साल 2017 में भारत में लांच किया गया था, जिसके बाद भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया था. लेकिन उसके कुछ समय बाद ही इसका एक न्यू वर्जन आया, जिसका फ्री फायर मैक्स नाम रखा गया है.
इस गेम में प्लेयर्स को फ्री और पैसे में कई एक्साइटिंग रिवॉर्ड्स भी दिये जाते है. गेम में रोमांच बनाये रखने के लिए खिलाड़ियों के लिए हर रोज नए-नए रिडीम कोड्स लेकर आता है. इनमें स्किन, वीपन, लूट क्रेट्स, ग्लू वॉल्स, डायमंड वाउचर्स, कॉस्ट्यूम्स, प्रीमियम बंडल्स और बहुत कुछ शामिल होता है. आइये जानते है कि 14 अक्टूबर के लिए नये रिडीम कोड्स के बारे में…
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स 12 से 18 अंकों में मिलता है. वहीं इस रिडीम की वैधता 24 घंटे के लिए ही होती है. हालांकि कोड आते ही खिलाड़ियों को जल्द से जल्द क्लेम कर लेना चाहिए. इसे रिडीम करना बेहज आसान होता है, हमने इस पोस्ट में नीचे इसको कुछ लेटेस्ट रिडीम कोड्स और उन्हें इस्तेमाल करने की जानकारी दी है.

14 अक्टूबर के लिए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स
- R9UVPEYJOXZX
- J3ZKQ57Z2PRP
- FF11NJN5YS3E
- GCNVA2PDRGRZ
- PACJJTUA29UU
- SARG886AV5GR
- FFBCLQ6S7W25
- MCPW3D28VZD6
- FFCMCPSGC9XZ
- MSJX8VM25B95
- TJ570SSDN5AP
- FF11NJN5YS3E
- 8F3QZKNTLWBZ
- UVX9PYZV54AC
- MHM5D8ZQZP22
- U8S47JGJH5MG
ऐसे करें कोड को रिडीम

- सीबीएसई पहले आधिकारिक साइट https://reward.ff.garena.com/en खोलें.
- अब फेसबुक, गूगल, ट्विटर, ऐपल ID, Huawei ID या VK के जरिए अपने गेम अकाउंट पर लॉगिन करें.
- उसके बाद ऊपर दिये गये किसी भी रिडीम कोड्स को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट कर दें.
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद ओके के बटन पर क्लिक करें और क्रॉस-चेक करने के लिए ओपन वाले बॉक्स में प्रासंगिक विवरण प्रदान करें.
- इतना करते ही आपका काम हो जाएगा। आपको रिवॉर्ड्स मेल सेक्शन में 24 घंटे के भीतर दिखाई दे देंगे.