राष्ट्रीय सिनेमा दिवस: 13 October को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के रूप मे मनाया जाता है. सिनेमा जगत के इस त्यौहार पर इस साल अधिकतर सिनेमाघरों मे हम कोई भी फ़िल्म सिर्फ़ 99 रुपये मे देख सकते हैं. वेसे तो थियेटरों मे फ़िल्म देखने पर हमे 300-500 रुपये तक चुकाने होते हैं. अब आप अपने फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ कम पैसों मे भी सिनेमा में फ़िल्म देखने का आंनद ले सकते हैं. 13 October को हम सिर्फ़ 99 रुपये मे भी फ़िल्म का आंनद उठा सकते हैं. हाल ही में कई फ़िल्में तो पहले से ही सिनेमाघरों मे चल रही है तो कई और फ़िल्में है जो कल रीलिज होने वाली है.
National Cinema Day 2023
Jawan
Atlee Kumar के निर्देशन में बनी फ़िल्म जवान 7 September को सिनेमाघरों मे रीलिज हुई थी. शाहरुख़ खान स्टारर इस फ़िल्म को रीलिज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. और लोग भी इस फ़िल्म को ख़ूब पसंद कर रहे हैं. आप कल 13 October को इस फ़िल्म को सिर्फ़ 99 रुपये मे अपने नजदीक के सिनेमाघरों मे देख सकते हैं.
Fukrey 3
फुकरे 3: मर्गदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म फ़ुकरे 3 फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. य़ह फ़िल्म 28 September को रीलिज हुई थी. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. पंकज त्रिपाठी, रिचा चड्डा, पुलकित सम्राट स्टारर इस फ़िल्म को आप कल सिर्फ 99 रुपये मे देख पाएंगे.
Mission Raniganj
मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू: अभिनेता अक्षय कुमार की यह फ़िल्म एक रियल घटना पर आधारित है. टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, मुकेश एस भट्ट, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन्स है तो आप इस फ़िल्म को सिर्फ़ 99 रुपये मे देख सकते हैं.
Dhak Dhak
धक धक: फिल्म ‘धक धक’ को तापसी पन्नू ने प्रोड्यूस किया है. य़ह इनकी प्रोड्यूस की हुई पहली फ़िल्म है. इस फिल्म की कहानी ऐसी चार महिलाओं की यात्रा के बारे में है, जो बाइक के जरिए दिल्ली से लेह लद्दाख तक पहुँचती है. कास्ट दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी ने मुख्य किरदार निभाए हैं. फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है. य़ह फ़िल्म 13 October को सिनेमाघरों मे रीलिज होने वाली है.
The Exorcist Believer
निर्देशक डेविड गॉर्डन ग्रीन की फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ एक हॉलिवुड हॉरर फिल्म है . यह फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ फ्रेंचाइजी की छठी सीरीज है। अगर स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में एलेन बर्स्टिन, लेस्ली ओडोम जूनियर , एन डाउड , जेनिफर नेटल्स , नॉर्बर्ट लियो बुट्ज़ , लिड्या ज्वेट और ओलिविया मार्कम मुख्य भूमिका मे नजर आये हैं. य़ह फ़िल्म सिनेमाघरों मे 6 October को रीलिज हुई थी. कल इसे आप 99 रुपये मे देख सकते हैं.
The Vaccine War
डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फ़िल्म “द वैक्सीन वॉर” एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है जिसमें हमे कोवीड के समय के बारे में बताया गया है कि किस तरह से भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का निर्माण किया था. इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की मुख्य भूमिकाएं हैं. 28 September को रीलिज हुई इस फ़िल्म को आप अब सिर्फ़ 99 रुपये मे देख सकते हैं.
Dono
अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म “दोनो” जो राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है. य़ह एक लव स्टोरी फ़िल्म है. जिससे अभिनेता सन्नी देओल के बेटे राजवीर देओल ने फ़िल्मी डेब्यू किया है. पलोमा ढिल्लो के अलावा फिल्म में कनिका कपूर, रोहन खुराना, पूजन छाबरा, आदित्य नंदा और मानिक पपनेजा की मुख्य भूमिकाएं हैं.
Thanks For Coming
करण बोलानी के निर्देशन में बनी य़ह फ़िल्म 6 October को सिनेमाघरों मे रीलिज हुई थी. फ़िल्म को कोई ख़ास रिव्यू नहीं मिले हैं. य़ह एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. जिसे आप सिर्फ़ 99 रुपये मे सिनेमाहाल मे देख सकते हैं.
Paw Patrol: The Mighty Movie
निर्देशन कैल ब्रंकर की फिल्म ‘ पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ कनाडाई एडवेंचर्स एनिमेटेड सुपरहीरो कॉमेडी कार्टून फिल्म है. जो टेलीविजन श्रृंखला पॉ पेट्रोल पर आधारित है। फिल्म की कहानी एडवेंचर सिटी पर उल्का पिंड के गिरने के बाद के बाद पॉ पेट्रोल के पिल्लों को मिले चमत्कारी शक्तियों पर आधरित है. अगर आप अपने बच्चों को सिनेमा लेकर जाना चाहते हैं तो आप उनको यह फिल्म दिखा सकते हैं.
800
800 फ़िल्म क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म है. इसमे मुरलीधरन के जीवन और उनके दुःख भरी कहानी के बारे में बताया गया है. इस फ़िल्म मे क्रिकेटर की भूमिका मधुर मित्तल ने निभाई है.