आज के टाइम मे सभी लोग अच्छे फीचर्स वाली कार ख़रीदना ही पसन्द करते हैं जिस तरह हम आगे बढ़ रहे हैं उसी के साथ साथ टेक्नोलॉजी भी एडवांस होती जा रही है | नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग हर कंपनी करना चाहती है इसी के साथ हुंडई ने एक न्यू कार लॉन्च की है जिसमें कई तरह के ख़ास फीचर्स दिए हैं | हुंडई ने अपनी न्यू लॉन्च कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है | सेंसर से चलने वाले इस सिस्टम से गाड़ी की स्थिति बिगड़ने या कोई अन्य वस्तु या वाहन नजदीक आने पर य़ह डिवाइस ड्राइवर को अलर्ट कर देता है जिससे एक्सीडेंट जैसी घटना पर विराम लग सकता है |
हुंडई कंपनी ने अपनी न्यू लॉन्च कार Hyundai Venue मे य़ह सिस्टम दिया है | ADAS के अलावा भी Venue Car मे कई तरह के ख़ास फीचर्स और भी हैं
Hyundai Venue के बारे में
Hyundai Venue कार एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टैंट सपोर्ट के साथ 8 इंच का डिजिटल और टच स्क्रीन ड्राईवर डिस्पले मिलता है | इसके साथ ही इस कार के अंदर चार तरफ़ पावर्ड ड्राईवर सीट मिलती है | इस कार मे पांच E, S, S+/S(O), SX और SX(O) वेरिएंट आते हैं | इसके अलावा इस कार मे हमे सनरूफ भी देखने को मिल जाता है | Hyundai Venue 5 सीटर कार है |
160 kmph स्पीड के साथ 23 kmpl माइलेज
Hyundai Venue: य़ह एक हाई एंड कार है जिसमें हमे टॉप स्पीड 165 kmph तक देखने को मिल जाती है | साथ मे ही इस कार मेकर्स का य़ह दावा है कि Hyundai Venue का डीज़ल ईंजन मेक्सिमम 23 kmpl तक कि माइलेज देती है |

हुंडई वेन्यू इंजन
Hyundai Venue कार मे 3 प्रकार के देती है जिसमें – 1.2 लिटर पेट्रोल (83PS/114Nm), 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120PS/172Nm) और 1.5-लीटर डीजल (116PS/250Nm) इंजन मिलता है। कार में 5 स्पीड, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल कलच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है । कार के पेट्रोल इंजन 17.5 से लेकर 23.4 kmpl तक की माइलेज देते हैं। Hyundai Venue बाजार में Kia Sonet, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Renault Kiger से मुकाबला करती है।
अन्य सेफ्टी फीचर्स
इस कार मे हमे Hyundai सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स देती है | और इस कार मे हमे रियर व्यू कैमरा दिया गया है | पार्किग के लिए इस कार मे हमे सेंसर की सुविधा भी मिल जाती है | इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलीटी कन्ट्रोल भी मिलता है | और ईन सब के साथ साथ टायर मॉनीटरिंग सिस्टम भी इस कार मे देख सकते हैं |