Mukesh Ambani’s children Pocket Money: दुनिया के रईसों में गिने जाने वाले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी कितनी लैविश लाइफ जीते हैं इस बात का अंदाज़ा आम आदमी नही लगा सकता। जबकि उन्होंने अपने दोनों बच्चों की परवरिश बहुत सादगी से की है और इस बात का पता तब चला जब एक इंटरव्यू में नीता अम्बानी ने अपने बच्चों की पॉकेट मनी का खुलासा किया।
इतनी थी बच्चों की पॉकेट मनी
जाहिर है की देश के सबसे अमीर बिज़नसमैन के बच्चों को पॉकेट मनी की क्या आवश्कता है , लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है नीता अम्बानी ने आईडीवा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो रोज़ अपने बच्चों की 5 रुपए की पॉकेट मनी देती थीं, ऐसा वो इसलिए करती थी ताकि उनके बच्चों को पैसे की अहमियत पता चल सके। पैसों की वैल्यू नही जान पाने से उनके बच्चे अमीर बाप की बिगड़ी औलाद न बने।
इंटरव्यू में नीता अंबानी ने पॉकेट मनी से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए कहा एक बार उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी उनके बैडरूम में आए और मम्मी-पापा से 5 रुपए की जगह 10 रुपए की मांग की। जब नीता ने पूछा कि ऐसा क्यों तो उसने बताया कि स्कूल में जब भी वो अपनी जेब से 5 रुपए निकालता है तो बच्चे उस पर हंसते हैं और कहते हैं कि तू अंबानी है या भिखारी। नीता ने बताया की अनंत की बातें सुनकर वो दोनों बहुत हंसे थे।
इस इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने बताया कि उनके घर का स्टाफ उन्हें मैम या मिसेज अंबानी नहीं बल्कि भाभी कहकर बुलाता है। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की अम्बानी परिवार भले ही कितना ही आमिर क्यों न हो लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश साधारण तरीके से ही की है।