पिछले काफी समय से Motorola Razr 40 Ultra चर्चा में बना हुआ था और अब कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लॉन्च इवेंट की तरीख बताई है। कंपनी फ्लिप स्मार्टफोन को अगले महीने यानि 1 जून को लॉन्च करेगी। लॉन्च डेट के अलावा नए टीजर में फोन की झलक भी देखने को मिल रही है ।
कंपनी दो स्मार्टफोन Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इनमें से अल्ट्रा स्मार्टफोन प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि दोनों फोन्स को एक ही दिन लॉन्च किया जाएगा या नहीं ।
Moto Razr 40 Ultra की लॉन्च डेट
Motorola ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके एक टीजर पेश किया है। इसमें Flip the Script के साथ 1 जून 2023 लिखा है। ट्वीट इसमें फ्लिप फोन दिखाया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी इस दिन ही अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि इवेंट में Moto Razr 40 को भी पेश किया जा सकता है।
Moto Razr 40 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
मोटो Razr 40 के स्पेसिफिकेशन अभी कंपनी ने कन्फर्म नहीं किए हैं। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो फोन फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके सेंटर में पंच होल कटआउट मिलेगा। बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। साथ ही LED फ्लैश दिया जाएगा। कंपनी इसे तीन कलर ऑप्शन green, purple और off-white में पेश कर सकती है।
Moto Razr 40 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन
अल्ट्रा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9 इंच वाला FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसके अलावा, फोन 3.5 इंच के कवर OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 12MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है।
फोन में 3,800mAh वाली बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर, 12GB तक RAM मिलने की उम्मीद है। फोन में 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है। कंपनी फोन को तीन कलर ऑप्शन Barberry, Blue और Black में पेश कर सकती है।