Rapido और Ola-Uber बाइक टैक्सी: दिल्ली सरकार ने रौजाना काम पर या ऑफिस जाने वाले लोगों को खुशखबरी देते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मोटर वीइकल एग्रीगेटर स्कीम 2023 को मंजूरी दे दी है जिसके कारण वहां पर फिर से उबर, ओला और रैपिडो जैसे टैक्सी एग्रीगेटर्स की बाइक टैक्सी सर्विस आने वाले समय में शुरू हो सकती है।
Rapido और Ola-Uber बाइक टैक्सी को मिली मंजूरी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑनलाइन कैब सेवाएं देने वाली कंपनियों और आपूर्ति सेवाप्रदाताओं के नियमन के लिए एक पॉलिसी को इसी हफ्ते मंजूरी दी है। इससे दिल्ली में बाइक टैक्सी के लौटने का रास्ता साफ हो गया है ।
केजरीवाल सरकार ने मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना को मंजूरी दी है, जो दिल्ली में कैब सेवा प्रदाता और बाइक किराये पर देने की सेवा के लिए नियमन की आधारशिला तैयार करती है। हालांकि, यहां एक पेंच यह है कि इस योजना में सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक को ही टैक्सी के रूप में चलाने की बात कही गई है ।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना 2023 सुनिश्चित करती है कि दिल्ली में सभी बाइक टैक्सी और दोपहिया रेंटल सेवा सिर्फ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से ही दी जा सकेगी। योजना के मसौदे को उपराज्यपाल के पास भेज दिया गया है। परिवहन विभाग इसके बाद इसे अंतिम रूप देने से पहले जनता की प्रतिक्रिया लेगा। बयान में कहा गया कि नए प्रावधान दिल्ली ईवी पॉलिसी 2020 को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं ।