Hyundai Verna: नई जनरेशन हुंडई वरना ने लगातार दो महीने से होंडा सिटी को पीछे छोड़कर बेस्ट सेलिंग मिडसाइज सेडान के खिताब पर कब्जा बरकरार रखा है। अप्रैल 2023 में हुंडई वरना की 412 % की सालाना ग्रोथ के साथ 4,000 से ज्यादा बिक्री हुई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 781 यूनिट की तुलना में 412 फीसदी की ग्रोथ इस साल अप्रैल में दिखी है।
बता दें, 5th जेनरेशन होंडा सिटी की पिछले महीने 1,920 यूनिट बिकी और यह दूसरी मिडसाइज सेडान रही। होंडा सिटी की अप्रैल 2022 में 2,300 यूनिट बिक्री के मुकाबले अप्रैल 2023 में सिटी की बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ।
नई वरना को पसंद की जाने की वजह
मार्च 2023 में हुंडई ने इंडियन मार्केट में नई वरना लॉन्च की और इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले काफी सारे कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सोनाटा और एलांट्रा जैसी प्रीमियम गाड़ियों के डिजाइन से इंस्पायर्ड 2023 वरना में 1.5 लीटर 4-सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 115 PS की मैक्सिमम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, नया 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी लगा है।
नई वरना के इंटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले पूरी तरह से बदलाव किया गया है। पहले से बड़ी और ज्यादा स्पेसियस न्यू वरना में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल, 6 एयरबैग, सनरूफ और ADAS समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। नई वरना की एक्स शोरूम प्राइस 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 17.38 लाख रुपये तक जाती है।